टाटा ट्रस्‍ट में शामिल हुए नोएल टाटा के तीनों बच्चे
टाटा ट्रस्‍ट में शामिल हुए नोएल टाटा के तीनों बच्चे Raj Express
व्यापार

टाटा ट्रस्‍ट में शामिल हुए नोएल टाटा के तीनों बच्चे, जानें उनके बारे में

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड ने नोएल टाटा के तीनों बच्चों लिया, माया और नेविल को बोर्ड में शामिल कर लिया है। तीनों की यह नियुक्ति 2 नवम्बर, बुधवार से की गई है। अब बोर्ड के इन नए सदस्यों को रतन टाटा के नेतृत्‍व में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस ट्रस्ट के बोर्ड में रतन टाटा, विजय सिंह, मेहली मिस्त्री जैसे बड़े नाम पहले से ही शामिल हैं। इन तीनों नए सदस्यों को बोर्ड में जगह देने के पीछे उन्हें भविष्य में टाटा ग्रुप में बड़ी भूमिका देना खास कारण बताया जा रहा है। ऐसे में लोग इन तीनों बच्चों के बारे में जानना चाहते हैं। चलिए हम आपको इनसे मिलवाते हैं।

लिआ टाटा :

लिआ नोएल टाटा की सबसे बड़ी बेटी हैं। उन्होंने मार्केटिंग की पढ़ाई स्‍पेन के मैड्रिड में आईई बिजनेस स्कूल से की है। इसके अलावा वे साल 2006 में ताज होटल रिजॉर्ट्स एंड पैलेसेज में असिस्‍टेंट सेल्‍स मैनेजर के तौर पर भी कम कर चुकी हैं। फ़िलहाल वे इंडियन होटल कंपनी में मैनेजर हैं।

माया टाटा :

माया नोएल टाटा की छोटी बेटी हैं। उन्होंने ब्रिटेन के बेयस बिजनस स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से पढ़ाई की है। वे टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड में भी काम चुकी हैं। जिसके बाद वे टाटा डिजिटल और टाटा कैपिटल में भी काम कर चुकी हैं।

नेविल टाटा :

नेविल नोएल के सबसे छोटे बेटे हैं। उन्होंने बेयस बिजनस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। वे रिटेल चेन ट्रेंट लिमिटेड के साथ काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वे फैशन रिटेल ब्रांड जूडियो स्‍टोर्स के साथ भी काम करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT