LPG cylinder price increased in delhi
LPG cylinder price increased in delhi Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

दिल्ली इलेक्शन नतीजों के अगले दिन ही LPG के दाम बढ़ने से जनता निराश

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली इलेक्शन 2020 के नतीजे के अगले दिन ही गृहणियों को लगा झटका

  • नॉन सब्सिडी वाले LPG गैस सिलेंडरों के दाम बढ़े

  • जनवरी 2020 में लगातार चौथे महीने बढ़ी थी LPG की कीमतें

  • कीमतों में हुई 100 रुपये से अधिक की वृद्धि

  • सभी महानगरों में बढ़ी LPG की कीमत

राज एक्सप्रेस। इलेक्शन आते ही पार्टियां तरह-तरह के वादे करने लगती हैं, किसानों की कर्ज माफ़ी जैसी बड़ी-बड़ी सौगातें और स्कीम्स लेकर आती हैं। वहीं, जब रिजल्ट आता है और कोई पार्टी विजयी होती है तब क्या वाकई में ये सभी किये गए वादे पूरे करती हैं? हाल ही में दिल्ली के चुनाव हुए हैं और कल ही दिल्ली में आप सरकार के साथ केजरीवाल मुख्यमंत्री चुने गए और आज अगले ही दिन गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतें बढ़ने से दिल्ली की जनता को झटका लग गया है।

इतनी बढ़ी कीमतें :

जी हां, दिल्ली इलेक्शन 2020 के नतीजे आने के बाद LPG की कीमतों 20-30 रूपये नहीं बल्कि 100 रूपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इन कीमतों के बढ़ने से दिल्ली में LPG की कीमतें 800रू. के ऊपर पहुंची। इंडियन ऑयल की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार महानगरों में LPG की कीमतों में इतनी वृद्धि हुई है।

14.2 किलो वाले सिलेंडरों की कीमतें :

  • दिल्ली में सिलेंडर की कीमतों में 144.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह कीमतें अब 858.50 रुपये हो गई हैं।

  • कोलकाता में सिलेंडर की कीमतों में 149 रुपये रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह कीमतें अब 896.00 रुपये हो गई हैं।

  • मुंबई में सिलेंडर की कीमतों में 145 रुपये रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह कीमतें अब 829.50 रुपये हो गई हैं।

  • चेन्नई में सिलेंडर की कीमतों में 147 रुपये रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह कीमतें अब 881 रुपये हो गई हैं।

जनवरी में भी बढ़ी थी कीमतें :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिना-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें अभी ही नहीं जनवरी में भी बढ़ी थीं, यह कीमतें जनवरी में लगातार चौथे महीने बढ़ी थीं। जनवरी में महानगरों में गैस सिलिंडरों की कीमतों में लगभग 19.00 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी। जिससे कीमतें इतनी हो गई थीं...

  • दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 714.00 रुपये

  • कोलकाता में नॉन सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 747 रुपये

  • मुंबई में नॉन सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 684.50 रुपये

  • चेन्नई में नॉन सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 734.00 रुपये

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT