Pakistan starts international flights
Pakistan starts international flights Social Media
व्यापार

अब पाकिस्तान ने भी शुरू की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की चपेट में आने से लगभग सभी देश परेशान हैं। लगभग सभी देशों ने कई महीनों तक अपने देश में लॉकडाउन लागू किया, कई समय तक सभी तरह की जैसे रेल और हवाई यात्राओं का परिचालन बंद रखा। परंतु इन सब का असर देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ने लगा। इसी कारण अब लगभग सभी देशों ने सावधानी बरतते हुए यात्राओं का परिचालन शुरू कर दिया। हालांकि, शुरुआत में सिर्फ घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया था, लेकिन अब कई देशों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भरना भी शुरू कर दी हैं। वहीं, अब पाकिस्तान ने भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया है।

पाकिस्तान की सरकार ने दी अनुमति :

दरअसल, पहले से ही गरीब देशों में शामिल देश पाकिस्तान की सरकार ने अपने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था और यात्रा के लिए परेशान हो रहे यात्रियों को देखते हुए शनिवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू करने को लेकर ग्वादर और तुरबत हवाईअड्डों को छोड़कर देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन के लिए अनुमति दे दी है। यानि अब पाकिस्तान से लोग अन्य देशों में भी जा सकेंगे।

एविएशन डिवीजन के प्रवक्ता ने बताया :

खबरों के अनुसार, एविएशन डिवीजन के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर ने एक बयान जारी कर बताया है कि, स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार, वर्तमान कोरोना वायरस के चलते बने हालातों और कार्यान्वयन में समय-समय पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा तय की गई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू करने को लेकर अनुमति प्रतिबंध और सीमाओं के अधीन है। वहीं कार्गो विशेष और राजनयिक उड़ानों को शुरू करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि, सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के लिए प्रासंगिक लागू मानक संचालन अनिवार्य किया जाएगा।

फंसे पाकिस्तानी लाए जाएंगे वापस :

पाकिस्तान सरकार ने अनुमति देते हुए ऐलान किया है कि, विदेशों में फंसे पाकिस्तानियों को वापस लाया जाएगा। इस कार्यान्वयन के लिए नई नीति बनाई गई है। सरकार का कहना है कि, दुनिया भर से पाकिस्तानियों को लाने की क्षमता में भी वृद्धि की जाएगी। बताते चलें, पाक सरकार ने ग्वादर और तुरबत के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों को परिचालन की अनुमति सिविल एविएशन अथॉरिटी द्वारा शुक्रवार को जारी किये गए एक NOTAM (एयरमेन को नोटिस) के चलते नहीं दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT