Pakistan writes Letter to YouTube
Pakistan writes Letter to YouTube Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के लिए पाकिस्तान ने YouTube को लिखा पत्र

Author : Kavita Singh Rathore

पाकिस्तान । आज हम सब के बीच एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है जिस पर हर तरह का कंटेंट आपको देखने को मिल जाएगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'YouTube' की। हालांकि, कई बार आपको YouTube पर ऐसा कंटेंट भी देखने को मिलता है जो आपत्तिजनक होता है। ऐसे ही आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने के लिए पाकिस्तान ने YouTube को निर्देश जारी किए हैं।

पाकिस्तान ने YouTube को लिखा पत्र :

दरअसल, पाकिस्तान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube को आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने के लिए एक पत्र लिखा है। जिसमें पाक सरकार ने YouTube को गाइडलाइन्स का पालन करने को लेकर सचेत किया है। पाक का कहना है कि, पाक के कई संगठन बीते कुछ हफ्तों से लगातार YouTube पर आरोप लगा रहे हैं कि YouTube पर कई आपत्तिजनक वीडियो हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। साथ ही इस कंटेंट के चलते इस्लामी राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान की छवि को हानि पहुंच सकती है।

चैनलों के लिए गाइडलाइन्स लागू :

पाक द्वारा YouTube को लिखे पत्र में कई वीडियो के उदाहरण देते हुए कहा गया है कि, "एक इस्लामी राष्ट्र के तौर पर पाक की छवि को हानि नहीं पहुंचने देंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि कुछ वीडियोज इस लिहाज से संवेदनशील हैं।" पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) के अनुसार, YouTube सहित कई अन्य चैनलों के लिए गाइडलाइन्स लागू की गई हैं और यदि यह इन गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

पाक की YouTube से मांग :

PTA के अनुसार, YouTube को पाक से जुड़े अश्लील, अनैतिक और संवेदनशील वीडियोज हटाने होंगे। इससे एक तो पाक की छवि ख़राब नहीं होगी साथ ही समाज पर बुरा असर पड़ने से बचेगा। पाक सरकार चाहती हैं कि, YouTube पाकिस्तान में भी जिम्मेदारी का परिचय दे। हालांकि, इस पूरे मामले पर YouTube ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि, पाकिस्तान ने जुलाई में चीन की वीडियो शेयरिंग और मेकिंग ऐप TikTok को भी अश्लील कंटेंट दिखने वाली ऐप बताते हुए इसे बैन करने की बात कही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT