Pre-booking of BMW 3 Series Gran Limousine started in India from today
Pre-booking of BMW 3 Series Gran Limousine started in India from today Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

भारत मे आज से BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन की प्री बुकिंग हुई शुरू

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। अगर आप भी महंगी कारों के शौकीन है और जल्द ही कोई महंगी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, BMW अपनी नई कार 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन को लॉन्च करने वाली है। जिसके लिए कंपनी ने प्री बुकिंग आज से शुरू कर दी है यदि आप भी इस कार को लेने के इच्छुक हैं तो, आप इस कार की बुकिंग आज से कर सकते हैं।

कब होगी लांच ?

दरअसल, महंगी और लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW अपनी 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन कार को लेकर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में उतरने वाली है। कंपनी इस कार भारतीय बाजार में 21 जनवरी को लांच करेगी, लेकिन कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इस कार की प्री बुकिंग शुरू कर दी है यानी कि, जो भी ग्राहक BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन को खरीदने का मन बना रहा है वह इसकी फ्री बुकिंग आज से कर सकते हैं।

कितने रुपए में होगी प्री बुकिंग :

बताते चलें BMW कंपनी ने अपनी आगामी कार यानी BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन की प्री बुकिंग की मिनिमम कीमत 50,000 रूपये तय की है यदि आप भी इस कार को खरीदने के इच्छुक है और प्री बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप BMW की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 50,000 रूपये का भुगतान करके इस कार की प्री बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी ने इस कार को काफी आकर्षक बनाया है।

BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन के फीचर्स :

  • कंपनी ने BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन में मिलेंगे डिजाइनर बी पिलर्स, ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील दिए गए है।

  • इस लग्जरी कार में एक ढलान वाली छत, किडनी ग्रिल और एक बड़ा एयर वेंट दिया गया है।

  • इसकी लंबाई 2,961mm होगी। बता दें कि यह अपनी सीरीज की सबसे लंबी सेडान कार होगी।

  • बेहतर लाइटिंग के लिए कार में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ-साथ रैप अराउंड टेललाइट्स और LED हेडलैम्प लगाए जाएंगे।

  • इस लग्जरी कार के केबिन में मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके साथ ही शानदार केबिन में पैनोरैमिक सन रूफ, चमड़े की फिनिशिंग वाला मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग दी जाएंगी।

  • यह एक सेडान है। इसमें ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला BMW iDrive टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

  • इस कार के दोनों इंजनों में आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

  • सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EDB के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा उपलब्ध होगा।

इंजन और कीमत :

BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन में BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजन्स का ऑप्शन्स मिलेगा। इसका 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 255bhp की पावर के साथ-साथ 400nm का अधिकतम टॉर्क और 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 188bhp की अधिकतम पावर के साथ 400nm टॉर्क दे सकेगा। खबरों की मानें तो, भारत में इस कार की एक्स शोरुम कीमत 54 लाख रुपये तय की जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT