दिल्ली : अब वाहन के अन्य डॉक्युमेंट्स के साथ PUC सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य
दिल्ली : अब वाहन के अन्य डॉक्युमेंट्स के साथ PUC सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य Social Media
व्यापार

दिल्ली : अब वाहन के अन्य डॉक्युमेंट्स के साथ PUC सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। आज देश में पॉल्यूशन का स्तर बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे देश में अन्य बीमारियां जन्म ले रही है। इस पॉल्यूशन को फैलाने में सबसे ज्यादा योगदान वाहनों का होता है। इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित होती नजर आरही हैं। वहीं, यदि आप वाहन का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं और आपके पास ऐसा वाहन है जिससे ज्यादा मात्रा में पॉल्यूशन होता है तो यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल अब आपको अपने पास पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) रखने की भी जरूरत पड़ेगी।

जरूरी होगा PUC सर्टिफिकेट :

जी हां, यदि कोई वाहन मालिक अपना वाहन रोड पर लेकर जाता है तो उसके पास पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) होना जरूरी होगा। यदि किसी के पास यह नहीं पाया गया तो उसे अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाते समय 10 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है। जी हां, अब दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए केजरीवाल सरकार ने राज्य को पॉल्यूशन से बचाने के लिए नया उपाय अपनाया है। इस उपाय के तहत दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पंपों पर कई अधिकारियों को तैनात किया है जो हर एक वाहन चालक के पास PUC सर्टिफिकेट चेक करेंगे और यदि किसी वाहन चालक के पास यह नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने दी जानकारी :

दिल्ली में लागू हुए इस नए उपाय को लेकर केजरीवाल सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने बताया है कि, 'प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ पिछले 2 महीनों से आक्रामक अभियान चल रहा है। जो भी गाड़ियां प्रदूषण फैलाती दिख रही हैं या जिनके पास वैध PUC सर्टिफिकेट नहीं हैं, उन पर ऐक्शन लिया जा रहा है। इस सख्त अभियान की वजह से पिछले कुछ महीनों में बड़ी तादाद में गाड़ियों की जांच हुई है। अब तो हम लोग एक कदम और आगे जा चुके हैं और पेट्रोल पंपों पर अपनी टीमें तैनात की है जहां बिना PUCC के आप अपनी गाड़ी में ईंधन नहीं भरा सकते। हम लंबे समय से वाहन मालिकों को सलाह दे रहे हैं कि वे अपनी गाड़ी से होने वाले प्रदूषण की जांच कराएं।'

तैनात किए गए सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स :

बताते चलें, पेट्रोल पंपों पर इन अधिकारीयों के रूप में पलूशन कंट्रोल अफसरों को तैनात किया गया है। इनकी की मदद के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा कई स्थानों पर तो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की इन्फोर्समेंट विंग की मोबाइल टीमें भी तैनात की गई हैं। इस प्रकार देखा जाये तो पूरी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर कुल 60 मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT