रेलवे बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, अब देश में नहीं होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन
रेलवे बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, अब देश में नहीं होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

रेलवे बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, अब देश में नहीं होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारतीय रेलवे हमेशा से ही अपने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखती आई है। इसी के चलते समय-समय पर कई नई-नई सुविधाओं की पेशकश करती आई है। इसी सुविधा के लिए ही रेलवे कई बार छोटे-बड़े बदलाव भी कर देती है। इसी कड़ी में रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार देर रात बड़ा ऐलान किया है। रेलवे मंत्रालय ने यह फैसला देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए लिया है।

यात्रियों को मिलेगी राहत :

दरअसल, देश में कोरोना की एंट्री के बाद से अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग ट्रेनें चलाई गईं। जिन्हे स्पेशल ट्रेनों के नाम से चलाया गया था। जिससे इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए ग्राहकों से कुछ एक्ट्रा किराया वसूला जा रहा था। इससे कई बार कंफ्यूजन भी होजाता है। जिसके कारण यात्रियों को असुविधा हो जाती थी। इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए अब रेलवे मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में चल रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद करने की घोषणा कर दी है। इन ट्रेनों के संचालनबंद होने के बाद यात्रियों को महंगे किराए से राहत मिलेगी। बता दें, इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 30% ज्यादा किराया देना पड़ रहा था।

रेलवे बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर :

बताते चलें, शुक्रवार की देर शाम रेलवे मंत्रालय द्वारा कुछ विचार विमर्श करने के बाद रेलवे बोर्ड ने इस मामले में एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में कहा गया है कि, 'ट्रेनों के प्रकार और यात्रा को लेकर नए दिशा-निर्देशों के साथ नियमित किराए का संचालन किया जाएगा। ऐसी ट्रेनों की दूसरी श्रेणी विशेष मामले में किसी भी छूट को छोड़कर आरक्षित के रूप में चलती रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि, इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को 30% अतिरिक्त किराए का भुगतान करना होगा। कोविड के मामले नियंत्रण में होने के साथ मंत्रालय ने शुक्रवार की बैठक में प्री-कोविड (कोरोना से पहले) ट्रेनों के अनुसार ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि, देशभर में कोरोना महामारी की एंट्री से पहले लगभग 1700 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलती थीं, इस बीमारी के चलते रेलवे सेवाएं ठप्प पड़ गई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT