Railway Increased Platform Ticket Fare in Pune
Railway Increased Platform Ticket Fare in Pune Social Media
व्यापार

पुणे: रेलवे द्वारा प्लेटफार्म टिकट का किराया बढ़ाने से मचा बवाल

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारतीय रेलवे द्वारा देश में समय-समय पर टिकिट की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा है और इसे सभी यात्रियों द्वारा बिना किसी विरोध के स्वीकार भी किया जाता हैं, परंतु इस बार रेलवे द्वारा पुणे डिवीजन में प्लेटफॉर्म टिकट में बदलाव करने से वबाल मच गया है। कोई भी रेलवे के इस फैसले से सहमत नहीं है, बल्कि उल्टा सभी भड़के हुए नजर आ रहे है। क्योंकि, रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म के टिकट की कीमत में एकदम से पांच गुना की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस पर कांग्रेस नेता भी बयानबाजी करते नजर आए।

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत :

दरअसल, रेलवे द्वारा पुणे डिवीजन में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत पांच गुना की बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये कर दिया गया है। रेलवे की इस घोषणा के बाद ही सोशल मीडिया हलचल मच गई है। सबका कहना है कि, रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट को अचानक पांच गुना बढ़ाकर 50 रूपये कर देने का फैसला गलत है और कोई भी इस फैसले से सहमत नहीं है। इस फैसले पर कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीटर पर BJP पार्टी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर अपना बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

कॉंग्रेस राज में रेलवे प्लेटफ़ॉर्म टिकिट 3 का भाजपा राज 50 हुआ। जय सियाराम।
दिग्विजय सिंह

रेलवे प्रवक्ता का कहना :

बताते चलें, रेलवे के एक प्रवक्ता का कहना है कि, रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में बढ़ोतरी सिर्फ कोरोना महामारी से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है। इसके अलावा उन्होंने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए कहा कि,

"पुणे जंक्शन द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 50 रखने का उद्देश्य अनावश्यक रूप से स्टेशन पर आने वालों पर रोक लगाना है जिस से सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जा सके।...........रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दरों को कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से ही इसी प्रकार नियंत्रित करता आया है।"
रेलवे प्रवक्ता

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT