रेलवे ने टिकट जांच से वसूले जुर्माने के146 करोड़ रुपए
रेलवे ने टिकट जांच से वसूले जुर्माने के146 करोड़ रुपए Social Media
व्यापार

रेलवे ने टिकट जांच से वसूले जुर्माने के146 करोड़ रुपए

News Agency

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे ने अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक गहन टिकट जांच अभियानों में दौरान रिकॉर्ड राशि 146 करोड़ रुपए जुर्माने के रूप में प्राप्‍त किए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा बुधवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे पर सभी अधिकृत यात्रियों को परेशानी मुक्त, आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मुंबई उपनगरीय लोकल सेवाओं, मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को रोकने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्‍य अधिकारियों के पर्यवेक्षण में बेहद अनुभवी टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 की अवधि के दौरान कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिससे 146.04 करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर प्राप्‍त की गई है।

श्री ठाकुर ने बताया कि जनवरी, 2023 के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 1.70 लाख बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्रियों का पता लगाकर 10.46 करोड़ रुपये की राशि दंड स्‍वरूप वसूल की गई है। अप्रैल, 2022 से जनवरी 2023 की अवधि के दौरान कुल 21.83 लाख बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्रियों और बिना बुक किए सामान के मामलों का पता चला, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 13.68 लाख मामलों का पता चला था, जो कि 59.58 प्रतिशत अधिक है। इन यात्रियों से 146.04 करोड़ रुपये का जुर्माना लिया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 80.07 करोड़ रुपए की तुलना में 82.39 प्रतिशत अधिक है। एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार औचक टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल 2022 से अब तक 37,800 से अधिक अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है। पश्चिम रेलवे द्वारा आम जनता से सदैव उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT