RBI prepared new proposal for banks to protect from corona
RBI prepared new proposal for banks to protect from corona Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

कोरोना से बचाव करने RBI ने तैयार किया बैंकों के लिए नया प्रस्ताव

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही नजर आ रहा है। ऐसे में सभी कार्यलय अपने कर्मियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए घर से कार्य करने, एक दिन छोड़ कर कार्यालय आने जैसी सुविधाएं अपने कर्मचारियों को दी है। इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर कई कदम उठाएं है। क्योंकि, इस वायरस का इलाज ही सिर्फ सावधानी है। इसी राह पर चल अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने भी सभी बैंकों से जुड़ा एक फैसला लिया और बैठक कर तैयार किये कई प्रस्ताव।

RBI का फैसला :

रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने विदेशों से होते हुए भारत तक पहुंचने वाले इस वायरस से अपने कर्मियों को बचने के लिए बैंक की समय अवधि को कम करने का फैसला लिया है। RBI ने कोरोना से बढ़ती दहशत को देखते हुए सभी बैंकों के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक की है। हालांकि, बैंक की समय अवधि को लेकर अभी कोई निर्देश जारी नहीं किये हैं, लेकिन जल्द ही इस तहर के निर्देश जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें, अभी तक मध्यपद्रेश इस वायरस की चपेट में आने से बचा हुआ था, अब वहां के भी 4 मामले सामने आ चुके हैं।

दिशा-निर्देश जारी :

कोरोना के संक्रमण से कर्मचारियों का बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं, उनसे कहा जा रहा है कम से कम लोगों के कॉन्टैक्ट में रहे। भारत में बैंक के कर्मियों को सेनेटाइजर, मास्क और अन्य जरूरी सुरक्षा व्यवस्थाओं से लैस किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों से नोट और सिक्कों के लेने-देने से बचने हेतु ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की अपील की जा रही है।

रिजर्व बैंक का प्रस्ताव :

RBI द्वारा तैयार किये गए प्रस्ताव में बैंकों के कार्यकाल में से कुछ घंटे घटाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसी के चलते हो सकता है जल्द ही बैंक में कार्य करने की समय अवधि में कुछ घंटो की घटौती की जाएगी। इसके अलावा कारोबारियों को उनके कारोबार में हुए घाटे को देखते हुए राहत देने के लिए भी एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण बैंको में कार्य ठप्प नजर आरहे हैं। इन्हीं हालातों का सामना पूरा देश कर रहा है।

NPA से बचाने के लिए प्लान :

RBI ने देश के बिगड़ते हालातों और दर्ज की जा रही गिरावट को देखते हुए लोन खातों को NPA से बचाने के लिए एक्स्ट्रा समय देने का एक प्लान तैयार किया है। RBI के इस प्लान के तहत खातों को 30 से 60 दिन का एक्स्ट्रा समय देने की उम्मीद है। साथ ही इन दिनों में कारोबारियों को एक्स्ट्रा ब्याज से भी मुक्त रखा जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT