Reliance Industries and Pure Drinks Group deal
Reliance Industries and Pure Drinks Group deal Social Media
व्यापार

मुकेश अंबानी बेचेंगे अब सॉफ्ट ड्रिंक, खरीदी Campa Cola कंपनी

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के समय से मुकेश अंबानी की कंपनी अपने Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगातार एक के बाद एक कंपनियों के साथ डील फ़ाइनल करती गई और इस प्रकार कंपनी ने 15-16 देशी और विदेशी कंपनियों के साथ कंपनी की हिस्सेदारी हो गई। आज मुकेश अंबानी का नाम देश-दुनिया में हर कोई जानता है,यह सब उनकी कंपनियों के तेजी से हर क्षेत्र में उतरने के चलते ही हुआ है। वहीं, अब मुकेश अंबानी सॉफ्ट ड्रिंक बनाने की तैयारी कर रहे है। जिसके लिए उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला (Campa Cola) को खरीद लिया है।

Reliance ने खरीदी Campa Cola :

दरअसल, आज मुकेश अंबानी अपनी किसी न किसी कंपनी के माध्यम से हर एक सेक्टर में उतरते हुए अपनी पकड़ बनाते चले जा रहे हैं। वहीं, अब चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में कदम रखने का मन बनाते हुए 70 के दशक में शुरू हुई भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कैंपा कोला (Campa Cola) को खरीद लिया है। जी हां, Reliance Industries और Campa Cola कंपनी के बीच यह डील फाइनल हो गई है। ये दोनों कंपनियां मिलकर अब एक साथ काम करेंगी और भारत में Pepsi और Coke जैसे ब्रांड को जमकर टक्कर देंगी। आपको याद दिलाते चलें हाल ही में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभालने वाली ईशा अंबानी ने FMCG मार्केट में कदम रखने की बात कही थी।

कितने में हुई डील :

बताते चलें, इस डील से उम्मीद की जा रही है कि, जिस प्रकार आज अन्य क्षेत्रों में कदम रखने के बाद Reliance Industries ने अपना दबदबा बना लिया है, ठीक उसी तरह ही कंपनी अब भारत के कोला बाजार (Cola Market of India) में आने वाले दिनों में अपनी धाक जमा लेगी। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब कैंपा ब्रांड कोला के साथ बाजार में टॉप पर हुआ करता था। खबरों की मानें तो, Campa एक बार फिर इस साल अक्टूबर में मार्केट में वापसी करेगी। सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रिलायंस ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप (Pure Drink Group) के साथ करीब 22 करोड़ रुपये की डील फाइनल की है। इस डील के तहत कंपनी ने ब्रांड का अधिग्रहण किया है।'

दिवाली पर किया जा सकता है लांच :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Reliance कंपनी Campa Cola को नींबू, नारंगी और कोला इन तीन फ्लेवर में बाजार में उतारने पर विचार कर रही है। उम्मीद तो यह भी है कि, मार्केट में RIL की सॉफ्ट ड्रिंक उतरने के बाद प्राइस वार (Price War) भी छिड़ सकती है। शुरुआती समय में कंपनी इस सॉफ्ट ड्रिंक को अपने रिटेल स्टोर्स, जियोमार्ट और किराना स्टोर्स में बेचेगी। बता दें, Coca Cola की शुरुआत साल 1970 में हुई थी। इसे भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में 1949 में कोका-कोला लांच करने वाले प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने लांच किया था। वहीं, अब यह एक बार फिर दिवाली पर लांच किया जा सकता है।

कैसे हुई कैंपा कोला की शुरुआत :

जानकारी के लिए बता दें, साल 1977 में इमरजेंसी खत्म होने के बाद जब चुनाव हुए तो जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई। इस दौरान जार्ज फर्नांडिस सूचना मंत्री बनाए गए। जिन्होने आगे चलकर उद्योग मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला। कार्यभार संभालते ही जॉर्ज ने विदेश की कंपनियों को नोटिस थमा दिया। कंपनियों के लिए 1973 में हुए FERA संशोधन का पालन अनिवार्य कर दिया गया था। जिसे मैंने के लिए Coca-Cola तैयार नहीं थी। क्योंकि, Coca-Cola की दिक्कत उसकी सीक्रेट रेसिपी से जुड़ी थी। एक सीक्रेट सॉस जो फाइनल प्रोडक्ट का केवल 4% था, कंपनी के ड्रिंक का फेमस स्वाद उसी के चलते आता था। इसलिए कोक इसे सबसे छुपा कर ही रखना चाहता था। कोक ने नए कानून को मानने की जगह भारत को छोड़ने का मन बना लिया। Coca-Cola के भारत छोड़ते ही 'प्योर ड्रिंक्स ग्रुप' ने Campa Cola की शुरुआत की थी और यह भारत के कोला मार्केट में राज़ करने लगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT