सप्ताह के पहले दिन Ruchi Soya के स्‍टॉक्‍स में उछाल
सप्ताह के पहले दिन Ruchi Soya के स्‍टॉक्‍स में उछाल Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

सप्ताह के पहले दिन Ruchi Soya के स्‍टॉक्‍स में उछाल

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। दो साल पहले जब अन्य कंपनियों की तरह ही बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) भी काफी समय तक घाटे में रही इसके बाद पतंजलि ने घाटे के बाद कर्ज के तले दिवालिया घोषित हो गई कंपनी न्यूट्रीला मेकर रुचि सोया (Ruchi Soya ) को खरीद लिया था। तब से लेकर अब तक Ruchi Soya कंपनी पतंजलि के साथ ही मिल कर ही काम कर रही हैं। वहीं, अब Ruchi Soya कंपनी का प्रदर्शन इस कदर शनदार हो गया है। इसका अंदाजा आप कंपनी के स्टॉक्स से लगा सकते हैं।

Ruchi Soya के स्‍टॉक्‍स में उछाल :

दरअसल, आज यानि सप्ताह के पहले दिन सोमवार को Patanjali की सहयोगी कंपनी Ruchi Soya के स्‍टॉक्‍स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 2.26% का उछाल दर्ज किया गया। जिसके बाद कंपनी के शेयर 1,068 रुपये पर पहुंच कर बंद हुए। जबकि दिन में हुई कारोबार की शुरुआत में कंपनी के शेयर में 3% से ज्‍यादा तक का उछाल देखा गया था। शेयर्स में यह बढ़त केंद्र सरकार द्वारा पाम ऑयल, सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल पर लगने वाले आयात शुल्‍क (Import Duty) घटाने की घोषणा के चलते दर्ज की गई है। जी हां, इस खबर के सामने आते ही कंपनी के शेयर तेजी से बढ़ें।

SEBI से अनुमति :

बताते चलें, हाल में Ruchi Soya कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) से 4,300 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के लिए अनुमति मिली थी। इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि, 'यह स्टॉक बड़ी रैली के बाद सुस्त पड़ा है। वीकली चार्ट्स पर यह 1,000-1,150 रुपये की रेंज में है। अगर यह इस रेंज को तोड़ने में सफल होता है तो यह 1,350-1,400 रुपये के स्‍तर पर जा सकता है। पतंजलि ने इस कंपनी को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) प्रोसेस में खरीदा था। कंपनी का न्यूट्रेला ब्रांड सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय है।'

प्लांटेशन शुरू करने की योजना :

बताते चलें, बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी ने रुचि सोया को 4,350 करोड़ रुपए में ख़रीदा था और यह पतंजलि का किसी बड़ी कंपनी के साथ पहला अधिग्रहण था। दोनों कंपनियों की डील इंसाल्वेंसी प्रक्रिया के चलते हुई थी। बता दें कि, पतंजलि कंपनी ने इस अधिग्रहण के लिए अप्रूवल 2019 में ही प्राप्त कर लिया था। वर्तमान समय में रुचि सोया कंपनी असम, त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर राज्यों में पाम ऑयल के उत्‍पादन के लिए प्लांटेशन शुरू करने की योजना तैयार कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT