व्यापार

सचिन बंसल ने फ्लिपकार्ट का साथ छोड़ थामा CRIDS का हाथ, किया बड़ा निवेश

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • सचिन बंसल ने एक NBFC में निवेश किया

  • निवेश का मकसद ग्रामीण इलाकों में मदद पहुंचाना

  • कंपनी के CEO बनेंगे सचिन बंसल

  • कंपनी करती है 5 राज्यों में फाइनेंस का कारोबार

राज एक्सप्रेस। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल (Sachin Bansal) ने चैतन्य रूरल इंटरमीडिएशन डेवलपमेंट सर्विसेज (CRIDS) में 94% की हिस्सेदारी खरीद ली है, इतना ही नहीं उन्होंने इस कंपनी में 739 करोड़ रुपए का निवेश भी किया है। यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो, बंगलुरू में स्थित है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह पहली कंपनी नहीं है, जिसमे सचिन बंसल ने निवेश किया हो, वे इससे पहले ओला और बाउंस जैसी स्टार्टअप कंपनियों में भी निवेश कर चुके हैं। कंपनी ने फरवरी में ओला में 650 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

CRIDS नए के CEO :

इस हिस्सेदारी को खरीद कर चैतन्य रूरल इंटरमीडिएशन डेवलपमेंट सर्विसेज (CRIDS) के नए CEO का पद सचिन बंसल संभालेंगे और वर्तमान में CRIDS के सह-संस्थापक (Co-founders) समित शेट्टी और आनंद राव बंसल अपने पद पर बरक़रार रहेंगे।

CRIDS का कार्य :

चैतन्य रूरल इंटरमीडिएशन डेवलपमेंट सर्विसेज कंपनी ने 2007 में नायकनाट्टी गांव में एक एनजीओ के रूप में शुरूआत की और दो साल बाद साल 2009 में आरबीआई से NBFC लाइसेंस प्राप्त किया, लाइसेंस प्राप्त करने के बाद यह चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड (CIFCPL) के रूप में बदल गई। चैतन्य रूरल इंटरमीडिएशन डेवलपमेंट सर्विसेज (CRIDS) के गठन के साथ, चैतन्य अब एक मल्टी रीजन मल्टी प्रोडक्ट वित्तीय संस्थान के रूप में विकसित हो गई है। CRIDS का ज्यादातर कारोबार माइक्रोफाइनेंस के कामों से जुड़ा है, इस कंपनी का कार्य देश की ग्रामीण आबादी की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है। मुख्य तौर पर इसका काम राज्यों में ग्रामीण समुदायों में कर्ज बाँटने का है। इतना ही नहीं ये कंपनी कई वित्तीय साक्षरता अभियान भी चलाती है।

पांच राज्यों में है कारोबार :

इस कंपनी का कारोबार पांच राज्यों- कर्नाटक, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में है एवं 32 जिलों में इसकी 176 ब्रांच और इसमें कार्यरत कर्मचारी 1,582 हैं।

कौन है सचिन बंसल :

सचिन बंसल मात्र 38 साल के हैं, यह फ्लिपकार्ट कंपनी के पूर्व CEO और सह-संस्थापक हैं, उन्होंने फिल्पकार्ट कंपनी से लगभग एक अरब डॉलर रूपये लेकर, फ्लिपकार्ट कंपनी को छोड़ने के बाद CRIDS में हिस्सेदारी खरीदी। फ़िलहाल उनका फोकस स्टार्टअप्स पर है।

सचिन बंसल ने एक बयान जारी कर इस निवेश को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा -

"इस अधिग्रहण के साथ हम वित्तीय सेवाओं में प्रवेश कर रहे हैं। 'समित और आनंद ने एक अच्छी कंपनी बनाई है, जो उन लोगों को कर्ज देती है, जिनकी औपचारिक वित्त तक पहुंच नहीं है। मैं समित और आनंद के साथ मिलकर काम करने और उनके द्वारा किए गए काम को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।"
सचिन बंसल
"समित और आनंद ने एक साथ कार्य कर अच्छी कंपनी बनाई है, जो उन लोगों को कर्ज देती है, जिनकी औपचारिक वित्त तक पहुंच नहीं है। मैं समित और आनंद के साथ मिलकर काम करने और उनके द्वारा किए गए काम को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।"
सचिन बंसल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT