SBI online banking services stopped for some time
SBI online banking services stopped for some time  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

SBI की ऑनलाइन बैंकिंग ठप्प होने से ग्राहक परेशान, बैंक ने कहा धीरज रखें

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। बैसे तो भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हमेशा ही अपनी खास सेवाओं और सुविधाओं के लिए ही जाना जाता हैं, लेकिन इस बार SBI की सर्विस ठप्प होने से लोगों को कुछ समय तक परेशानी झेलनी पड़ी। क्योंकि, कुछ समय के लिए SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेस हिट हुई हैं।

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेस हुई ठप्प :

दरअसल, आज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेस ठप्प रहने से बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, बैंक के ATM और POS मशीन पहले की तरह ही काम कर रही थी, परंतु बैंकिंग सिस्टम काफी समय के लिए पूरी तरह बंद रही। नेट बैंकिंग में यह समस्या कनेक्टिविटी इश्यू के कारण हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक ने अपने ग्राहकों से धीरज रखने की भी अपील की। बैंक ने अपने ट्वीट अकाउंट द्वारा जानकारी दी कि,

कनेक्टिविटी इश्यू के कारण कोर बैंकिंग सिस्टम में देरी हो रही है। ATM और POS मशीन को छोड़कर सभी चैनल प्रभावित हुए हैं। हम अपने ग्राहकों से अपील करते हैं कि वे धीरज रखें। सामान्य सेवा जल्द ही फिर से शुरू होगी। बैंक ने अपने ट्वीट में कहा है कि, दोपहर तक सेवा बहाल हो जाएगी।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

क्यों हैं SBI सबसे बड़ा बैंक है :

आपको बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत का सबसे बड़ा बैंक कहलाता हैं। इसका कारण यह है कि, SBI के ग्राहकों से लेकर शाखा या कहे हर मामले में अन्य बैंको की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। यह बैंक असेट्स, डिपॉजिट, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों हर लिहाज से देश का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है। इतना ही नहीं SBI लोन देने के मामले में भी सबसे ज्यादा देने वाला बैंक है। ऐसे में इस बैंक की सर्विस ठप्प होना ग्राहकों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बता दें, वर्तमान समय में पूरे भारत में SBI की 22 हजार से ज्यादा ब्रांच मौजूद हैं। एसबीआई की मौजूदगी 30 से ज्यादा देशों में है। जबकि SBI की मोबाइल बैंकिंग इतेमाल करने वाली ग्राहकों की संख्या 6.6 करोड़ से भी ज्यादा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT