एयरलाइन कंपनियों के खास ऑफर
एयरलाइन कंपनियों के खास ऑफर  Social Media
व्यापार

हवाई यात्रा का मन बना रहे है तो जान लें इन एयरलाइन कंपनियों के खास ऑफर

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप कहीं हवाई यात्रा करने का मन बना रहे है तो, टिकिट की बुकिंग करने से पहले जान लें, हवाई सेवा प्रदान करने वाली कई एयरलाइन्स कंपनियों के खास ऑफर्स के बारे में। जी हां, कई एयरलाइन कंपनियां अपने खास ऑफर्स और सेल लेकर आई है। इन कंपनियों में Indigo, SpiceJet, GoFirst और Air Asia India का नाम शामिल है।

एयरलाइन कंपनियों के खास ऑफर्स :

दरअसल, हवाई सेवा प्रदाता कंपनियों ने लॉकडाउन के समय काफी नुकसान उठाया है। हालांकि, अब यह कंपनियां नुकसान से बाहर भी आ चुकी है और लगभग सभी कंपनियां अब मुनाफा कमा रही है। इसी के चलते अब इन एयरलाइन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स और सेल की पेशकश की है। इन एयरलाइन में Indigo, SpiceJet, GoFirst और Air Asia India जैसी दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल है। हालांकि, इन सभी कंपनियों ने अलग-अलग ऑफर्स पेश किए हैं। कुछ कंपनियां तो अपनी सेल लेकर मार्केट में उतरी है। हालांकि, भारत की इन चारों एयरलाइंस द्वारा पेश की गई एयर टिकट सेल (Air Ticket Sale) के तहत मिनिमम किराए 1498 रुपये में हवाई यात्रा के टिकट की पेशकश की जा रही है।

एयरलाइन कंपनियों की सेल :

  • SpiceJet एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए ‘Season Sale’ लेकर आई है। इस सेल में कंपनी ने 1498 रुपये से हवाई टिकट्स पेश किए है।

  • IndiGo एयरलाइन अपनी ‘Let’s Sale with IndiGo’ के तहत सस्ते किराए पर यात्रियों को घूमने का मौका दे रही है। IndiGo के इस ऑफर में आप 1499 रुपये में घरेलू उड़ानों की बुकिंग कर सकते है।

  • Go First अपने ग्राहकों के लिए Rock Bottom Sale लेकर आई है। इस सेल के तहत एयरलाइन घरेलू उड़ानों के लिए ग्राहकों से मात्र 1799 रुपये वसूलेगी।

  • AirAsia India अपने ग्राहकों के लिए 'Pay Day Sale' लेकर आई है। इसमें एयरलाइन दिल्ली-जयपुर जैसे रूट्स पर 1499 रुपये में टिकट प्रदान करेगी। हालांकि, AirAsia India इसके अलावा भी अपने नेटवर्क में कई और डिस्काउंटेड सेल ऑफर दे रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT