sushant singh rajput Innsaei Ventures entrepreneur
sushant singh rajput Innsaei Ventures entrepreneur Social Media
व्यापार

सुशांत सिंह राजपूत एक्टर होने के साथ ही थे एक व्यापारी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं रहे। यह पूरे फिल्म जगत के लिए एक दुःख की खबर है। दरअसल, कल दोपहर करीब 12 :45 के आसपास उनका पार्थिव शरीर उनके मुंबई के फ्लैट में पंखे से लटका पाया गया। कल उनके आत्महत्या करने की खबर से उनके फैन्स और परिवार के लोग सदमें में है। बताते चलें उन्हें पूरी दुनिया बतौर एक मशहूर एक्टर के रूप में ही जानती थी, लेकिन शायद ही कोई यह जनता हो कि, वह एक एक्टर होने के साथ ही एक व्यापारी भी थे।

सुशांत थे एक व्यापारी :

जैसा कि, लगभग सभी लोग अपने अपने नॉर्मल कार्य के साथ अपनी इनकम का दूसरा सोर्स भी तलाशते रहते हैं। ठीक उसी प्रकार सुशांत सिंह राजपूत ने भी खुद के लिए इनकम दूसरा सोर्स ढूंढ़कर खुद को एक एंटरप्रन्योर भी बना लिया था। दरअसल, उन्होंने साल 2018 के मई में एक सीरियल एंटरप्रन्योर वरुण माथुर के साथ मिलकर "इंनसाई वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड" (Innsaei Ventures Private Limited) नाम की एक कंपनी शुरू की थी। हालांकि, उनकी फिल्में भी हिट ही जाती रही थी। बताते चलें, Innsaei वर्ड आइसलैंड से लिया गया है। जिसका मतलब होता है 'इंटियूशन' (Intuition)। यह बिजनेस मॉडल एक तरह के अजूबे से कम नहीं था। यह बिजनेस वौद्धिक सम्प्रदा और टेक्नोलॉजी के कन्वर्सन पर बेस्ड था।

क्या होता है इस कंपनी में ?

सुशांत सिंह राजपूत अपने इस वेंचर के द्वारा सामाजिक और आर्थिक बदलाव को लेकर काम कर रहे थे। उनकी कंपनी Innsaei मुख्य तौर पर चार वर्टिकली काम कर रही थी जो कि, कंटेंट ऐंड कम्युनिकेशन, हेल्थ ऐंड होलिस्टिक वेलेन्स, एजुकेशन ऐंड लर्निंग और बिजनेस इनक्यूबेशन में काम कर रही थी। बताते चलें सुशांत सिंह राजपूत Innsaei Ventures नाम की इस कंपनी में अडिशनल डायरेक्टर की भूमिका निभा रहें थे।

सुशांत सिंह राजपूत का कहना :

सुशांत सिंह राजपूत का अपनी इस कंपनी को शुरू करते समय कहना था कि,

"बदलती इस टेक्नोलॉजी से सोशल कल्चर और इकोनॉमी स्टक्चर पर काफी बुरा असर हो रहा है। जिसका असर एजुकेशन, एम्प्लॉयमेंट, एंटरटेनमेंट और हेल्थ पर भी काफी बुरा होगा।"
सुशांत सिंह राजपूत

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT