Tarun Bajaj appointed as Director in RBI Central Board
Tarun Bajaj appointed as Director in RBI Central Board Social Media
व्यापार

RBI के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में तरुण बजाज नियुक्त

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। बता दें, RBI के पूर्व निदेशक अतनु चक्रवर्ती थे। दरअसल, अतनु चक्रवर्ती 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए थे। इसलिए ही इस पद के लिए तरुण बजाज को चुना गया। इस बारे में RBI ने एक बयान जारी कर जानकारी दी।

RBI का बयान :

RBI ने बुधवार को एक बयान में कहा, "केंद्र सरकार ने तरुण बजाज, आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव को भारतीय रिज़र्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया है।" बताते चलें, श्री बजाज का मनोनयन पांच मई से प्रभावी हो गया है जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

तरुण बजाज का कार्यकाल :

जानकारी के लिए बता दें, तरुण बजाज आर्थिक मामलों के सचिव का पद संभालने से पहले 1988 बैच के IAS अधिकारी, प्रधान मंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं। साथ ही वह 2015 में प्रधान मंत्री कार्यालय में शामिल हुए थे और उससे पहले वो आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव थे, जो बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसियों के प्रभाग की देखभाल करते थे। उन्होंने वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव और निदेशक के रूप में काम किया। इन सब के अलावा बजाज चार साल के लिए वित्तीय सेवा विभाग में एक संयुक्त सचिव के रूप में, वह बीमा प्रभाग की देखरेख कर रहे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT