Tata Motors ने Tiago का नया ऑटोमेटिक और सबसे सस्ता वैरिएंट
Tata Motors ने Tiago का नया ऑटोमेटिक और सबसे सस्ता वैरिएंट  Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Tata Motors ने Tiago का नया ऑटोमेटिक और सबसे सस्ता वैरिएंट किया लांच

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। क्योंकि, अब ऑटो कंपनियां आए दिन अपनी नई-नई गाड़ियां लांच कर रही हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच कर रही हैं। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की जा रही हैं। इन्हीं में शुमार भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अपने एंट्री लेवल मॉडल टियागो (Tiago) का एक ऑटोमेटिक वैरिएंट 'XTA AMT' मॉडल लॉन्च किया है।

Tiago का नया वैरिएंट लांच :

दरसाल, Tata Motors ने Tiago का एक नया ऑटोमेटिक वैरिएंट लांच कर दिया है। जिसे कंपनी ने 'XTA AMT' नाम से लॉन्च किया है। जिसमे कंपनी ने काफी जबरदस्त फीचर ऐड किये हैं। यदि आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे है तो जान लें कंपनी ने इसकी भारत में नई दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये तय की है। बता दें, नया वैरिएंट टियागो लाइन-अप में चौथा ऑटोमेटिक ऑप्शन बन गया है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे अधिक खरीदारों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

Tiago के नए वैरिएंट का इंजन :

बताते चलें, Tata Motors की Tiago एकमात्र 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में मार्केट में आती है, जो 86 पीएस मैक्सिमम पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑप्शनल 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स भी दिया गया है। हालांकि, कंपनी यही इंजन Tigor और Ultros में भी दे चुकी है।

XTA रेंज का सबसे सस्ता वैरिएंट :

बताते चलें, नए XTA वैरिएंट की गिनती टाटा Tiago का सबसे किफायती ऑटोमेटिक वैरिएंट में होने लगी है। जबकि इससे पहले XZA हैचबैक का सबसे पॉकेट-फ्रेंडली ऑटोमेटिक ट्रिम को माना जाता था, उसकी कीमत 6.46 लाख रुपए है। कंपनी द्वारा लांच किए गए नए वेरिएंट की खासियत ही यह है कि, यह सबसे सस्ता है।

Tiago के फीचर्स :

  • कंपनी ने इस नई कार में 15 इंच अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, वाइपर के साथ रियर डिफॉगर, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन का 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सभी चार पावर विंडो, एक डिजिटल स्पीडो और साथ ही कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे फीचर्स दिए हैं।

  • नई कार में AMT वैरिएंट में स्पोर्ट मोड भी मिलता है।

  • इस कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, कंपनी ने Tiago में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट सीट-बेल्ट रिमाइंडर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है।

  • इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल है, जिससे यह किफायती कीमत में भारत की सबसे सुरक्षित कार बन गई है।

  • यह कार भारतीय बाजार में लांच होने के बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड सीधी टक्कर देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT