एलन मस्क सहित 1000 टेक विशेषज्ञों ने की AI पर रोक लगाने की मांग
एलन मस्क सहित 1000 टेक विशेषज्ञों ने की AI पर रोक लगाने की मांग Syed Dabeer Hussain - RE
टेक & गैजेट्स

एलन मस्क सहित 1000 टेक विशेषज्ञों ने की AI पर रोक लगाने की मांग, जानिए क्या है कारण?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई इन दिनों तेजी से आगे बढ़ रहा है। ChatGPT के सामने आने के बाद आम लोगों का रुझान भी इस ओर बढ़ा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को दुनिया का भविष्य कहा जा रहा है। यही कारण दुनिया भर की कई बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। हालांकि अब ट्विटर के सीईओ एलन मस्क और ऐपल के को-फाउंडर स्टीव वोज़नियाक सहित करीब 1000 टेक विशेषज्ञ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खिलाफ खड़े हो गए हैं। यह लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर हो रहे कामों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

तेजी से हो रहा काम :

दरअसल पिछले कुछ समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए कई तरह के कामों को अंजाम दे रहे हैं। अब तो कंपनी के सीईओ भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट रोबोट को बनाया जा रहा है। इसी को देखते हुए पिछले कुछ समय में दुनियाभर की कई कंपनियां लैब में ताकतवर डिजिटल माइंड तैयार करने में लगी हैं।

क्यों हो रहा विरोध?

एलन मस्क, स्टीव वोज़नियाक सहित 1000 टेक विशेषज्ञों ने एक लेटर लिखकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर हो रहे अंधाधुन काम पर 6 महीने के लिए रोक लगाने की मांग की है। दरअसल इन दिग्गजों का मानना है कि जिस तरह से बिना किसी सुरक्षा के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम किया जा रहा है, उससे मानव सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। एक समय के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों पर भी हावी हो सकता है। उस समय इसे कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। यह इंसानों को अपना गुलाम बना सकता है।

लेटर में क्या लिखा है?

दरअसल टेक विशेषज्ञों ने अपने लेटर के जरिए सवाल किया है कि क्या हम मशीनों को फॉर्मेशन चैनल्स में प्रोपेगेंडा और गलत जानकारी देने दें? क्या हमें सभी काम मशीनों से करवाना चाहिए? क्या हमें ऐसा दिमाग विकसित करने की जरूरत है, जो भविष्य में हमें ही रिप्लेस कर दें? इनका मानना है कि शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तभी विकसित किया जाना चाहिए जब हम इसको लेकर आश्वस्त हो जाएं कि इसका कोई नकारात्मक असर नहीं होगा। ऐसे में कम से कम 6 महीने के लिए इस रोक लगाई जानी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT