Apple TV +
Apple TV + Social Media
टेक & गैजेट्स

अब भारत सहित अन्य सौ देश उठा सकेंगे Apple TV प्लस सर्विस का फायदा

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Apple कंपनी ने लिया एक बड़ा फैसला

  • अपनी टीवी प्लस सर्विस को किया लाईव

  • एक रिचार्ज में 6 लोग कर सकेंगे इस्तेमाल

  • कंपनी देगी एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन

राज एक्सप्रेस। जानी मानी iPhone सेलर कंपनी Apple ने अपनी टीवी प्लस सर्विस से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है, कंपनी ने अपने एपल टीवी प्लस सर्विस (Apple TV + service) भारत सहित दुनिया के अन्य 100 देशों में भी लाईव करने का फैसला लिया था। जिस कंपनी द्वारा 1 नवंबर से सुचारु रूप से संचालित कर दिया गया है।

Apple TV की खासियत :

इस Apple TV की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इसके द्वारा इस कंपनी से जुड़े लगभग सभी डिवाइस जैसे iPhone, आईपॉड टच, आईपैड, एपल टीवी और मैक का इस्तेमाल बहुत आसानी से किया जा सकेगा। जानकारी हो कि, कंपनी शुरूआत में भारत में पहले हफ्ते तक इसका फ्री-ट्रायल देगी। जैसे ही ट्रायल खत्म होगा उसके तुरंत बाद से इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए 99 रुपए प्रति महीने का भुगतान करना होगा, इसमें एक खास बात और ये भी है कि, इस 99 रुपए का भुगतान करने पर यूजर के साथ परिवार के अन्य पांच सदस्य (कुल 6 सदस्य) भी इस सर्विस को इस्तेमाल कर करते हैं।

फ्री सब्सक्रिप्शन :

अगर आप भी Apple की कोई डिवाइस खरीदने का मन बना रहे हैं या कोई यूजर हाल ही में नया डिवाइस खरीदेगा तो, उसे यह जान लें चाहिए कि, 10 सितंबर के बाद से ख़रीदे गए किसी भी डिवाइस के साथ इस सर्विस का एक साल का सब्सक्रिप्शन कंपनी फ्री में देगी। 10 सितंबर के बाद खरीदें गए नए इस डिवाइस में आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच, मैक और एपल टीवी सहित अन्य कई डिवाइस शामिल हैं। सब्सक्रिप्शन द्वारा कंपनी की इस सर्विस का फायदा स्मार्ट टीवी, रोकू, अमेजन फायर टीवी स्टिक और TV.com और Apple.com की वेब पर भी उठा सकेंगे।

Apple TV प्लस सर्विस जुड़ी खास बातें :

  • एपल टीवी प्लस सर्विस द्वारा यूजर्स को हर दो महीने में नया कंटेंट देखने को मिलेगा।

  • इसके खास कंटेंट में बड़ों और बच्चों के लिए फैमिली और किड्स शो को भी शामिल किया गया है।

  • इस एपल टीवी प्लस सर्विस में केवल ओरिजनल कंटेंट ही मिलेगा।

  • यूजर्स को बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध कराने के मकसद से कंपनी ने इसमें 6 बिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 42,635 करोड़ रुपए) का निवेश कर करने का फैसला लिया है।

  • साथ ही कंपनी ने स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 49 रुपए प्रति माह का भी एक एपल म्यूजिक स्टूडेंट नाम का प्लान लॉन्च किया है।

  • इसका फायदा सफारी, फायरफॉक्स और क्रोम जैसे वेब ब्राउज़र द्वारा tv.apple.com पर भी लिया जा सकेगा।

  • एपल टीवी प्लस सर्विस का लाभ टीवी स्टीक, चुनिंदा स्मार्ट टीवी समेत स्ट्रीमिंग बॉक्स द्वारा भी लिया जा सकता है।

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल :

  • अपने प्ले स्टोर से Apple Tv Plus ऐप को डाउनलोड करें

  • डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करे

  • इंस्टॉल होते ही आप (एपल यूजर्स) डायरेक्ट सब्स्क्राइब करके इसका लाभ ले सकते हैं।

  • सब्सक्रिप्शन को कंफर्म करने के लिए पावर/स्टैंडबाय बटन पर डबल टैप करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT