Cyber ​​attack on Srinagar Power Distribution Corporation
Cyber ​​attack on Srinagar Power Distribution Corporation Social Media
टेक & गैजेट्स

श्रीनगर के पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन पर हुआ साइबर अटैक

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में डाटा हेंकिंग से जुड़ी खबरें आये दिन आती रहती हैं। वहीँ, अब कश्मीर के श्रीनगर के पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन (SPDCL) के डाटाबेस सर्वर पर डाटा हैकिंग की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, SPDCL के डाटाबेस सर्वर पर साइबर अटैक किया गया है। जिसको लेकर पड़ोसी देश चीन पर शक जताया जा रहा है। क्योंकि, यह हरकत किसी किसी विदेशी हैकर की है।

साइबर अटैक से हुआ नुकसान :

बताते चलें, कश्मीर के श्रीनगर के पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन (SPDCL) के डाटाबेस सर्वर पर हुए इस साइबर अटैक से बिजली निगम के डाटाबेस के 56 में से 4 सर्वर लॉक हो गए है। इस साइबर अटैक से कम नुकसान इसलिए हुआ क्योंकि IT इंजीनियर्स द्वारा समय पर ही सर्वर को बंद कर दिया था। जिससे हैकर्स अपने मंसूबो में नाकाम हो गए। हालांकि, साइबर एनालिटिक्स और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। साइबर एनालिटिक्स ने बताया है, पिछले कुछ समय में इस तरह हजारों साइबर अटैक महाराष्ट्र में भी हुए हैं।

कितने बजे और कब हुआ साइबर अटैक :

विभागीय से जुड़े सर्वर की देखरेख करने वाले इंजीनियरों ने बताया कि, यह साइबर अटैक बुधवार की सुबह पौने पांच (4 :45) बजे हुआ था। उनके द्वारा मौके पर सर्वर को बंद करके इस अटैक से होने वाले ज्यादा नुकसान से बचाया। इंजीनियरों द्वारा यह रैंसमवेयर साइबर अटैक बताया जा रहा है। इंजीनयर्स ने बताया कि, हमारे देखते ही देखते इस वायरस ने चार सर्वर लॉक कर दिए थे। उन्होंने इसे रोकने का प्रयास किया, परंतु कुछ समझ न आने की हालत में उन्हें सर्वर बंद करना पड़ा।

Wipro कंपनी की देखरेख में डाटाबेस :

बताते चलें, SPDCL जम्मू और श्रीनगर का संयुक्त डाटाबेस Wipro (विप्रो) कंपनी की देखरेख में है। इसके अलावा कंपनी के पास ही जम्मू कश्मीर के बिजली उपभोक्ताओं और उनकी बिजली से संबंधित सभी रिकार्ड है। इसका मुख्य डाटाबेस सर्वर श्रीनगर में है और इसका बैकअप जम्मू में रखा जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT