खतरे में शिक्षकों की जॉब
खतरे में शिक्षकों की जॉब Social Media
टेक & गैजेट्स

खान एकेडमी ने लॉन्च किया AI ट्यूटर, क्या इससे खतरे में आ जाएगी शिक्षकों की जॉब?

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के चलते हमारे लिए कई चीजें आसान हो जाएंगी। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका मानना है कि आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस की वजह से लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है। बीते दिनों हुई एक रिसर्च में सामने आया है कि आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के बढ़ते प्रभाव के चलते टीचर, जज, स्कूल साइकोलॉजिस्ट और टेलीमार्केटर्स सहित करीब 20 प्रोफेशन में काम करने वाले लोगों की जॉब पर संकट आ सकता है। हाल ही में खान एकेडमी ने आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस आधारित ऐसा एजुकेशन मॉडल प्रस्तुत किया है। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे है कि कहीं इससे शिक्षकों की जॉब खतरे में तो नहीं आ जाएगी। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला।

खान एकेडमी क्या है?

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर खान एकेडमी क्या है। तो आपको बता दें कि खान अकादमी एक अमेरिकी गैर-लाभकारी शैक्षिक संगठन है। इसकी स्थापना साल 2006 में एक भारतीय मूल के अमेरिकन व्यक्ति सलमान खान ने की थी। यह एकेडमी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती है। यहां बच्चे घर बैठे सभी विषयों की अंग्रेजी या हिंदी में मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

AI ट्यूटर लॉन्च :

दरअसल खान एकेडमी ने हाल ही में AI ट्यूटर लॉन्च करने का दावा किया है। खान एकेडमी ने अपने इस नए एजुकेशन मॉडल का नाम ‘खानमीगो’ रखा है। एकेडमी के अनुसार ChatGPT-4 आधारित खानमीगो असल में एआई-संचालित वर्चुअल ट्यूटर है, जो बच्चों को कंप्यूटर विज्ञान कौशल को सुधारने में मदद करता है। यह बच्चों को आगे बढ़ने के सुझाव भी प्रदान करेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि भविष्य में टीचर्स बच्चों को इसी के सहारे पढ़ाते नजर आ सकते हैं।

खतरे में शिक्षकों की जॉब?

खान एकेडमी के द्वारा AI ट्यूटर लॉन्च करने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले समय में और भी वर्चुअल ट्यूटर लॉन्च किए जा सकते हैं। ऐसे में कई लोग इसे शिक्षकों की जॉब के लिए खतरा बता रहे हैं। हालांकि फ़िलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। इसका कारण यह है कि AI ट्यूटर को बच्चों और शिक्षकों की मदद करने के लिए लॉन्च किया गया है। यह एक तरह से शिक्षकों और छात्रों की सहायता का काम करेगा। लेकिन यह शिक्षकों की जगह नहीं ले सकता है। ऐसे में फ़िलहाल शिक्षकों की जॉब को इससे कोई खतरा नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT