Mi Air Purifier 3
Mi Air Purifier 3 Kavita Singh Rathore -RE
टेक & गैजेट्स

अब भारत के लोगों को पॉल्यूशन से बचाएगा Mi का नया एयर प्योरिफायर

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Mi कंपनी ने लांच किया नया एयर प्योरिफायर

  • Mi Air Purifier 3 की बनावट है काफी साधारण

  • इसमें है ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर

  • यह है Air Purifier 2S का अपग्रेड मॉडल

  • इसे Mi Home App से कनेक्ट कर AQI मॉनिटर कर सकते हैं

राज एक्सप्रेस। भारत की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते एयर पॉल्यूशन की खबरे सुनने में आ रही हैं ऐसे में स्वछ हवा लेना बहुत मुश्किल हो गया है, केवल दिल्ली नें ही नहीं एयर पॉल्यूशन लगभग सभी शहरों में बढ़ रहा है एवं स्वछ हवा का अभाव हो रहा है, इसी को देखते हुए चीन की जानी-मानी टेक. कंपनी Xiaomi ने भारत में एक नया प्रॉडक्ट लांच किया है, जो इस प्रदूषित हवा को साफ़ करने का काम करेगा। जी हां कंपनी ने एक नया एयर प्योरिफायर लांच किया है, जिसे कंपनी ने Mi Air Purifier 3 नाम से लांच किया है।

क्या करेगा Mi Air Purifier 3 :

यदि हम Mi Air Purifier 3 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसे ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन टेक्नॉलजी से तैयार किया है, इतना ही नहीं इसमें प्राइमरी फिल्टर, ट्रू HEPA फिल्टर और एक ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर उपलब्ध है, जिसकी मदद से ये एयर को बहुत साफ़ कर सकेगा। इसके अलावा यह हवा में मौजूद बड़े कणों अर्थात PM 10 और उससे ऊपर के कणों को फिल्टर कर सकता है। यह HEPA फिल्टर 99.97% स्मॉल पल्यूटैंट्स जैसे PM 2.5 कणों को भी साफ़ करने की क्षमता रखता है।

ऐक्टिविटेड कार्बन फिल्टर मौजूद :

Mi कंपनी ने इसमें ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर भी दिया है, जिसके द्वारा हवा में घुले जहरीले कणों को साफ़ किया जा सकता है इतना ही नहीं यह हवा में मिली दुर्गंध को भी ख़त्म करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री सिलिंड्रिकल फिल्टर डिजाइन दिया गया है, जो पूरे घर की हर दिशा को कवर कर प्रदूषित हवा को प्योरिफाइ कर देता है। Mi प्योरिफायर 3 में कंपनी ने क्लीन एयर डिलिवरी रेट (CADR) सिस्टम दिया है, जिसकी मदद से यह हर मिनट में 484 स्क्वेयर फीट एरिया में 6333 लीटर हवा को प्योरिफाइ कर सकता है।

Mi Air Purifier 3 की बनावट :

यदि हम एक नजर इसकी बनावट पर डालेंगे तो, आपको साफ़ समझ आएगा कि, कंपनी ने इसे काफी साधारण से डिजाईन का बनाया है परंतु कंपनी ने इसे एक परफेक्ट साईज दिया है साथ ही इसमें दिया गया है एक शानदार डिस्प्ले। जिसके द्वारा यूजर्स को रियल टाइम एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) की जानकारी प्राप्त होगी। यह एक टच-इनेबल्ड OLED डिस्प्ले है। इतना ही नहीं इस एयर प्योरिफायर को Mi Home App द्वारा कनेक्ट भी किया जा सकता है जिससे आप AQI को मॉनिटर कर सकते हैं।

अपग्रेड वर्जन :

हालांकि अभी तक Mi कंपनी एक से एक स्मार्टफोन का निर्माण करती आई है, जिसे यूजर्स की बहुत सराहना मिली है, इसी के चलते कंपनी ने अपना नए प्रॉडक्ट Mi Air Purifier 3 को भी लांच किया है। कंपनी अपने इस प्रॉडक्ट की मदद से होम अप्लायंस में भी अपनी पकड़ मजबूत करने में कामयाब साबित हो सकती है। हालांकि Mi कंपनी अपना इससे पहले भी अपना Air Purifier 2S को पिछले साल लॉन्च कर चुकी है, कंपनी ने अपने इसी एयर प्योरिफायर को अपग्रेड कर नया वर्जन पेश किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT