telangana announces initiative for help 100 startups
telangana announces initiative for help 100 startups Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

हैदराबाद: तेलंगाना का 100 स्टार्टअप की मदद के लिए पहल का बड़ा ऐलान

Author : Kavita Singh Rathore

हैदराबाद: देश में कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण भारत काफी हद तक आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। इसी फैली आर्थिक मंदी को मद्देनजर रखते हुए तेलंगाना स्टेट इनोवेशन सेल (TSIC) सहित कुछ प्रमुख इनक्यूबेटर्स और एनबलर्स ने 100 स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए एक कार्यक्रम का ऐलान किया है।

कार्यक्रम का ऐलान :

दरअसल, देश में कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा संघर्ष स्टार्टअप ही कर रहे हैं। इसलिए ही इस कार्यक्रम का ऐलान किया गया है। यह कार्यक्रम Rejig.HydStartups स्टार्टअप्स के लिए एक बड़े पैमाने पर सलाह देने के लिए किया जाएगा है। इस कार्यक्रम में ऐसे ग्राहकों की ओर बढ़ने और राजस्व कोविड-19 को बढ़ाने के लिए रणनीति को फिर से शुरू करने पर काम किया जाएगा। इस कार्यक्रम की पहल TSIC ने इनक्यूबेटरों के साथ-साथ T-Hub, CIE-IIET, IKP, RICE और TEE ने की है।

IKP के अध्यक्ष का कहना :

खबरों के अनुसार, इक्विटी फंडिंग, ऋण या कॉर्पोरेट बाजार पहुंच के लिए पिच तैयार करने के बाद रणनीति के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस मामले में IKP के अध्यक्ष और सीईओ ने कहा, कि, इस कार्यक्रम से विभिन्न डोमेन से स्टार्टअप्स को विशिष्ट सलाह और बाजार पहुंच के माध्यम से मदद मिलेगी।

शॉर्टलिस्ट किए गए स्टार्टअप :

बताते चलें, रणनीति की समीक्षा करने और वर्तमान व्यावसायिक जलवायु और बाधाओं को दूर करने, विशेष रूप से होनहार डोमेन और लक्ष्य कंपनियों की पहचान करने और स्थिति और पिच को संशोधित करने के लिए स्टार्टअप को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन शॉर्टलिस्ट किए गए स्टार्टअप को 3 सप्ताह की सलाह दी जाएगी।

कार्यक्रम का समापन :

इस कार्यक्रम का समापन एक मेगा पिच डे इवेंट में होगा, जहां 100 से अधिक स्क्रीनिंग स्टार्टअप्स इक्विटी फंडिंग, कोलैटरल-फ्री डेट फंडिंग या कॉर्पोरेट मार्केट एक्सेस के लिए पिचिंग करेंगे। इसके साथ ही लक्षित डोमेन में अग्रणी कंपनियों को स्टार्टअप्स की समीक्षा करने और पायलटों पर विचार करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT