Telecom Companies Subscriber in march
Telecom Companies Subscriber in march Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

मार्च ने दिया टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा झटका

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां देशभर चारों तरफ आर्थिक मंदी का माहौल है। वहीं, टेलीकॉम कंपनियों के लिए भी एक बुरी खबर सामने आई है। यह खबर जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio), भारती एयरटेल (Airtel), वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों से जुड़ी है इस खबर से इन कंपनियों को बड़ा झटका लगा है।

क्या है खबर :

दरअसल, साल 2020 के इस महीने यानि मार्च में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया कंपनी के मात्र 5 लाख नए सब्सक्राइबर (ग्राहक) जुड़े हैं, जबकि आमतौर पर देखा जाए तो, तीनों ही कंपनियां लगभग हर माह मिनिमम 30 लाख नए ग्राहक जोड़ती है। इस बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि, टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर में यह गिरावट पिछले कुछ महीनों से चल रहे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दर्ज की गई है।

टेलीकॉम कंपनियों के अप्रैल में हालात :

विशेषज्ञों का ही मानना है कि, मार्च में टेलिकॉम कंपनियों के जैसे हालत रहे है अप्रैल में यह हालत इससे भी बदत्तर हो सकते है। यानि जिस तरह ग्राहकों की संख्या मार्च में घटी है यदि ऐसा ही रहा तो अप्रैल में ग्राहकों की संख्या और अधिक घट सकती है। यहां तक कि, पिछले महीने मार्च में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के भी बहुत कम मामले सामने आए हैं।

सीनियर एग्जीक्यूटिव का कहना :

टेलीकॉम इंडस्ट्री के एक सीनियर एग्जीक्यूटिव का कहना है कि, "आमतौर पर लगभग सभी कंपनियों से हर महा में मिनिमम 25 से 30 लाख में सब्सक्राइबर जोड़ने की उम्मीद रहती है। वहीं इस आपातकाल की स्थिति में ऑपरेटरों को मार्च-अप्रैल में 5 लाख नए ग्राहक जोड़ने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।"

इसके अलावा एक दूसरी टेलीकॉम कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव का कहना है कि,

"21 दिन के लॉकडाउन के तहत कुछ दिनों से मार्केट में दुकानें बंद हैं, जिसके चलते ग्राहक नई सिम नहीं खरीद पा रहे हैं साथ ही मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) से जुड़ी गतिविधियां भी बंद हैं क्योंकि, टेलिकॉम कंपनी के साथ ग्राहक और MNP प्रोवाइडर्स के बीच तालमेल के लिए कोई आधारित अधिकारी मौजूद नहीं है।"

दिसंबर मैं टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक :

  • बताते चलें पिछले साल 2019 के दिसंबर माह में

  • Jio के ग्राहकों की कुल संख्या - 37 करोड़

  • वोडाफोन और आइडिया के कुल ग्राहकों की संख्या - 30. 4 करोड़

  • भारती एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या - 28.3 करोड़

MNP के आवेदन :

हालांकि, सब्सक्राइबर्स में इस गिरावट का मुख्य जिम्मेदार MNP की गतिविधियों को बताया जा रहा है। क्योंकि, पिछले कुछ समय में MNP के आवेदनों में 95% तक की कमी दर्ज की गई है।

रिटेलर्स का कहना :

वहीं, इस मामले में रिटेलर्स का कहना भी यही है कि, 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान दुकानें पूरी तरह से बंद है, जिसके चलते सिम कार्ड की बिक्री बिल्कुल ही ठप पड़ी है। ऐसे में कंपनियों के ग्राहक कैसे बढ़ेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT