Telecom Companies Total Subscribers in 2019
Telecom Companies Total Subscribers in 2019 Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

ग्राहकों के मामले में 2019 में कुछ ऐसा रहा टेलिकॉम कंपनियों का हाल

Author : Kavita Singh Rathore

राज रक्सप्रेस। आज टेलिकॉम कंपनियों में सब्सक्राइबर्स को लेकर काफी प्रतिस्पर्धा है। ये टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कभी एक से एक प्लान्स की पेशकश करती हैं तो, कभी आकर्षक सेवा की पेशकश करती हैं। वहीं, अब टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 2019 की ‘Yearly Performance Indicators of Indian Telecom Sector' की नई ऐनुअल रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में टेलिकॉम कंपनियों के ईयर-ऑन-ईयर सब्सक्राइबर्स के आंकड़े जारी किए गए हैं।

Reliance Jio के सब्सक्राइबर :

बताते चलें, टेलिकॉम कंपनियों पर नजर रखने वाली कंपनी टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance Jio के सब्सक्राइबर की संख्या में साल 2019 में 89.90 मिलियन यानि लगभग 9 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स की बढ़ोतरी हुई है और कुल सब्सक्राइबर की संख्या 370.2 मिलियन रही। जबकि, दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 280.12 मिलियन का था। इसके अलावा Jio ने 2019 के अंत तक वायरलेस टेलिफोन सब्सक्राइबर बेस के मामले में 32.14% मार्केट शेयर प्राप्त किया था और इस प्रकार Jio मार्केट लीडर बन गई थी।

वोडाफोन-आइडिया के सब्सक्राइबर्स :

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन-आइडिया (Vi) के सब्सक्राइबर की संख्या में साल 2019 में 332.61 मिलियन रही। जबकि, दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 418.75 मिलियन का था। यानि 2019 में वोडाफोन-आइडिया ने 86.13 मिलियन सब्सक्राइबर्स खो दिए। साथ ही कंपनी का मार्केट शेयर 35.61% से कम होकर 28.89% रह गया।

Airtel के सब्सक्राइबर्स :

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel के सब्सक्राइबर की संख्या में साल 2019 में 327.30 मिलियन रही। जबकि, दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 340.26 मिलियन का था। यानि 2019 में Airtel ने 12.96 मिलियन सब्सक्राइबर्स खो दिए। साथ ही Airtel का मार्केट शेयर भी हल्का फुल्का गिरकर 28.93% से 28.43 % रह गया।

BSNL के सब्सक्राइबर :

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सब्सक्राइबर की संख्या में साल 2019 में 118.12 मिलियन रही। जबकि, दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 118.12 मिलियन का था। यानि 2019 में BSNL ने 3.74 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। साथ ही BSNL का मार्केट शेयर साल 2018 में 10.26% रह गया।

वायर्ड और वायरलेस मिलाकर सब्सक्राइबर्स :

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, वायर्ड और वायरलेस मिलाकर सब्सक्राइबर्स के मामले में दिसंबर 2019 में टॉप 5 ब्रॉडबैंड सर्विस कंपनियों की लिस्ट -

  • रिलायंस जियो - 370.87 मिलियन

  • भारती एयरटेल - 140.40 मिलियन

  • वोडाफोन आइडिया - 118.45 मिलियन

  • BSNL - 23.96 मिलियन

  • एट्रिया कनवर्जेंस टेक्नॉलजीस - 1.52 मिलियन

सबसे ज्यादा मार्केट शेयर :

  • रिलायंस जियो ने 370.92 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ 57.56 मिलियन का मार्केट शेयर हासिल किया।

  • Airtel ने 137.98 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ 21.47 फीसदी मार्केट शेयर पर ने कब्जा किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT