TRAI Fined 8 Telecom Companies of India
TRAI Fined 8 Telecom Companies of India Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

TRAI ने भारत की 8 टेलिकॉम कंपनियों पर लगाया जुर्माना

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) भारत में टेलीफोनिक गतिविधियों का ध्यान रखती है। TRAI जरूरत पड़ने पर टेलिकॉम कंपनियों को फटकार भी लगा सकती है। वहीं, अब TRAI ने भारत की 8 टेलिकॉम कंपनियों को फटकार लगाते हुए उन पर जुर्माना लगाया है।

TRAI ने लगाया टेलिकॉम कंपनियों पर जुर्माना :

दरअसल, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने भारत की भारत की 8 टेलिकॉम कंपनियों पर संयुक्त रूप से 35 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन कंपनियों पर यह जुर्माना कंस्यूमर्स को फेक SMS भेजने के चलते लगाया गया है। भारत की इन 8 टेलिकॉम कंपनियों में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), Airtel, रिलायंस Jio, वोडाफोन-आइडिया, MTNL, विडियोकॉन, टाटा टेलिसर्विसेस और क्वॉर्डरंट टेलिसर्विस के नाम शामिल हैं।

क्या है मामला ?

दरअसल भारत की इन सभी टेलिकॉम कंपनियों पर इल्जाम लगा है कि, इन कंपनियों ने साइबर क्रिमिनल्स को डिजिटल पेमेंट वाले अपने ग्राहकों को फेक SMS भेजने की अनुमति दी थी। TRAI के मुताबिक, इस तरह की अनुमति देना टेलिकॉम कमर्शल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रीफरेंस रेगुलेशन का उल्लंघन है।

सबसे ज्यादा जुर्माना BSNL पर :

बताते चलें, TRAI द्वारा सभी टेलिकॉम कंपनियों पर संयुक्त रूप से 35 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन कंपनियों में भी TRAI द्वारा सबसे ज्यादा जुर्माना सरकारी सेक्टर की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पर लगाया गया है। जबकि, BSNL पिछले काफी समय से घाटे में चल रही है। BSNL पर सबसे ज्यादा जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि, कंपनी द्वारा TRAI के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया और न ही कंपनी ने परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग रिपोर्ट दिखाई। TRAI द्वारा लगाए गए जुर्मानें से डिजिटल पेमेंट कंपनियों को काफी फायदा होगा।

इतना लगा जुर्माना :

  • BSNL पर 30.1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा।

  • वोडाफोन-आइडिया पर 1.82 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा।

  • क्वॉर्डरंट टेलिसर्विस पर 1.41 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा।

  • एयरटेल पर 1.33 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा।

  • बाकि की अन्य कंपनियों पर बहुत कम रकम का जुर्माना लगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT