Truecaller Group Chat
Truecaller Group Chat Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

अब Truecaller पर करे दोस्तों से दिल खोल कर ग्रुप चैटिंग

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Truecaller ने ऐड किया नया फीचर्स।

  • दिल खोल कर करे ग्रुप चैट।

  • परमिशन के बिना नहीं देख सकेगा कोई आपका नंबर।

  • यूजर की प्राइवेसी का रखा गया है पूरा ध्यान।

राज एक्सप्रेस। अभी तक आप लोग Truecaller ऐप का इस्तेमाल सिर्फ अनजान नंबर देखने के लिए करते थे, लेकिन लगातार बढ़ती ऐप्स के बीच प्रतिस्पर्धा के चलते Truecaller ने अपनी ऐप में एक मजेदार 'Truecaller Group Chat' फीचर जोड़ दिया है, जी हां अब से आप Truecaller में कई लोगों का एक ग्रुप बना कर उनसे मेसैज के द्वारा बात भी कर सकेंगे। पिछले कुछ समय से Truecaller लगातार अपनी ऐप में कोई न कोई नया फीचर जोड़ रहा है।

कैसे करे इस्तेमाल :

Truecaller इस के इस नए फीचर द्वारा यूजर्स को एक दूसरे से जुड़ने का मौका देगा। इसके अलावा इस ऐप में हाल ही में ग्रुप इन्वाइट्स, हिडेन नंबर, चैट और SMS के बीच स्विचिंग के साथ कैटिगराइज्ड इनबॉक्स जैसे फीचर जुड़े है। कंपनी ने अपने इन नए फीचर्स को ऐंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन्स के लिए 18 अक्टूबर से रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अगर आप भी Truecaller की नई सर्विस का फायदा लेना चाहते है तो या तो आप Google Play Store से इस ऐप को डोनलोड कर सकते हैं और यदि यह आपके फोन में पहले से ही उपलब्ध है तो, आपको इसे अपडेटेड करना पड़ेगा। इसके अलावा यदि iPhone यूजर है तो, आपको ऐपल ऐप स्टोर से Truecaller के अपडेटेड वर्जन को इंस्टॉल करना होगा।

क्या इस फीचर से देगा WhatsApp को टक्कर :

Truecaller अपने इस नए ग्रुप चेट फीचर के साथ WhatsApp जैसे मेसेंजर को सीधी टक्कर देगा। चूँकि, यह बात इसलिए की जा रही है क्योंकि Truecaller अब ग्रुप चेट के लिए ऐसे 3 नए फीचर्स दे रहा है जो, WhatsApp में भी नहीं है, साथ ही कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जी हां, अगर आप यह सोच रहे है कि, Truecaller में ग्रुप चैट करना सेफ है या नहीं तो, आपको बताते चलें की कंपनी ने ग्रुप चैट इन्वाइट फीचर के द्वारा यूजर्स की प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखा है, इसका मतलब यह है कि, आपका डाटा पूरी तरह सेफ एंड सिक्युर है। सबसे अच्छी और गौर करने वाली बात यह है कि, जब भी कोई आपको ग्रुप में ऐड करने की सोचेगा तो उसे आपसे पहले परमिशन लेना होगा और बिना परमिशन के कोई आपको ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा। हालांकि WhatsApp ने भी इस तरह का फीचर अपने ऐप में जल्द ही जोड़ने वाला है।

हिडेन नंबर फीचर भी किया ऐड :

Truecaller ने अपने ऐप में हिडेन नंबर फीचर भी ऐड किया है, यह फीचर्स कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए जोड़ा है। इस फीचर के द्वारा किसी भी ग्रुप में यदि किसी अनजान को जोड़ा जाये अर्थात जिसे आप नहीं जानते तो वो आपका नंबर नहीं देख सकेगा। आपका नंबर सिर्फ वही लोग देख पाएंगे जिनका नंबर आपने अपने फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में जोड़ कर रखा हुआ है और यदि कोई आपका नंबर देखना चाहता है तो उसे आपको कॉन्टैक्ट रिक्वेस्ट भेजना पड़ेगा और यदि आप इस रिक्वेस्ट को एसेप्ट करते है तो ही अपना नंबर वो देख सकेगा नहीं तो नहीं।

कुछ अन्य फीचर्स :

  • Truecaller में ग्रुप चैट करते समय यूजर्स आसानी से चैट और SMS के बीच स्विच कर सकता है।

  • इंटरनेट कनेक्शन न होने की स्थिति में यूजर ब्लू या ग्रीन सेंड बटन को देख सकते हैं।

  • Truecaller के ग्रुप चैट में कैटगराइज्ड इनबॉक्स फीचर उपलब्ध है, जिससे यूजर सेव नंबर व अनसेव नंबर और स्पैम मेसेज को अलग-अलग रख सकते हैं।

  • शायद आपको न पता हो, लेकिन साल 2018 में ही कंपनी ने अपनी Truecaller Pay सर्विस भी शुरू की थी, जिसके द्वारा यूजर्स को UPI सर्विस के जरिए पैसे ट्रांसफर करने में मदद मिलती है।

  • 2019 की शुरूआत में Truecaller वॉइस कॉलिंग फीचर भी लॉन्च कर चुका हैं, लेकिन यह फीचर सिर्फ इंटरनेट के साथ ही काम करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT