Vodafone Idea biggest loss ever
Vodafone Idea biggest loss ever Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

वोडाफोन आइडिया को हुआ अब तक का सबसे बड़ा घाटा

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हाल ही में भारत की टेलिकॉम कंपनियों को AGR की रकम जमा करने के आदेश दिए थे। जिसके चलते कई टेलिकॉम कंपनियों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं इसी के चलते देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया द्वारा बुधवार को अपनी आमदनी के आंकड़े जारी किए गए। जिसके अनुसार, कंपनी को मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान घाटा उठाना पड़ा।

कंपनी का घाटा :

दरअसल, टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर सांविधिक बकाए का प्रावधान करने के बाद कंपनी को 73,878 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। बताते चलें, कंपनी को हुआ यह घाटा किसी भी भारतीय कंपनी को होने वाला अब तक का सबसे बड़ा घाटा है। बताए चलें, सांविधिक बकाए की गणना में गैर-दूरसंचार आय को भी शामिल किया जाएगा, इस राशि को शामिल करने के बाद कंपनी को 51,400 करोड़ रुपये चुकाने हैं।

कंपनी की आय :

वोडाफोन आइडिया (VIL) कंपनी ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार इस देनदारी के चलते कंपनी का कामकाम जारी रहने को लेकर गंभीर संदेह पैदा हुए। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि, मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा 11,643.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि, यही आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 4,881.9 करोड़ रुपये था। इसके अलावा अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही में कंपनी का आंकड़ा 6,438.8 करोड़ रुपये का था।

इन आंकड़ों से जुड़ी जानकारी के साथ ही कंपनी ने बताया कि मार्च 2020 तिमाही के दौरान कंपनी को परिचालन से हुई आय 11,754.2 करोड़ रुपये रही। जबकि यहीं आय पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि के दौरान कंपनी को 73,878.1 करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा था। कंपनी ने यह भी बताया है कि, वोडाफोन आइडिया कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 14,603.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT