WhatsApp launches new Disappearing Messages feature
WhatsApp launches new Disappearing Messages feature Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

#WhatsApp के नए ‘Disappearing Messages' फीचर से मैसेज होंगे अब खुद गायब

Author : Kavita Singh Rathore

#WhatsApp : दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp बहुत ही बहुचर्चित एप बन चुकी है। वहीं, WhatsApp ने अपनी एप में इस साल के दौरान भी कई नए शानदार फीचर्स भी ऐड किये है। हाल ही में कोरोना जैसी महामारी के संकट के बीच भी कंपनी ने मल्टिपल कॉन्फ्रेंसिंग का फीचर लांच किया था। वहीं, अब WhatsApp ने अपना एक और नया ‘Disappearing Messages' फीचर लांच किया है।

WhatsApp का नया फीचर :

दरअसल, कई बार आप किसी को कोई मैसेज गलती से गलत सेंड कर देते हैं। हालांकि, कुछ ही मिनटों के अंदर आप उसे दोनों तरफ से डिलीट भी कर सकते हैं, लेकिन समय निकल जाने पर आप उसे डिलीट नहीं कर पाते हैं। वहीं, कई बार आप चाहते हैं कि, भले सामने वाला आपके मैसेज को देख ले, लेकिन उसके पास वो मैसेज न रहे। तो कोई मैसेज भेज कर कुछ समय बाद सामने वाले के पास न रहे ऐसा करने के लिए WhatsApp का यह नया ‘Disappearing Messages' फीचर आपके काम आएगा। बता दें, WhatsApp का यह फीचर काफी लंबे समय से चर्चा में था। जिसे कंपनी ने अब लांच किया है।

नया फीचर कैसे करेगा काम ?

बता दें, कंपनी WhatsApp के इस नए ‘Disappearing Messages' फीचर के इस महीने से ही ग्लोबली जारी कर देगी। यानि इसी महीने में ही आप अपना WhatsApp अपडेट करके इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के WhatsApp में एक नया ऑप्शन आएगा। इसके द्वारा यूजर्स किसी भी मैसेज को अपने अनुसार डिलीट कर सकते हैं। जैसा कि, इस फीचर के नाम से समझ आ रहा है, ‘Disappearing Messages' यानि की गायब मैसेज। इस फीचर से यूजर की चैट में से अपने आप मैसेज गायब हो जाएगा।

इस प्रकार करें इस्तेमाल :

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को मैसेज भेजने से पहले ही सेटिंग में जाकर बदलाव करना होगा। यह नया फीचर पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों के लिए लांच किया गया है। इस फीचर के द्वारा किसी को भी भेजा गया मैसेज सात दिनों बाद अपने-आप चैट में से गायब (डिलीट) हो जाएगा, लेकिन बता दें, यह फीचर किसी के द्वारा फॉरवर्ड किए मैसेज पर काम नहीं करेगा। साथ ही यह फीचर कॉपी/पेस्ट करे हुए मैसेज पर भी काम नहीं करेगा।

फीचर की खास बात :

WhatsApp के इस नए ‘Disappearing Messages' फीचर की एक खास बात यह है कि, यदि इस सेटिंग के साथ किसी को मैसेज किया गया और उसका फोन 7 दिनों तक बंद ही रहा तो, जब भी वह फोन को ऑन करेगा तो उसे वो मैसेज नोटिफिकेशन पैनल में दिखेगा लेकिन चैट में पहुंचते ही गायब हो जाएगा। बता दें, WhatsApp के इस नए ‘Disappearing Messages' फीचर के चलते ही आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर #WhatsApp हैशटैग काफी ट्रेंड करता नजर आया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT