भोपाल कोरोना अपडेट
भोपाल कोरोना अपडेट Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भोपाल: अनलॉक-5 के 17वें दिन मिले 231 नए केस, मरीजों की संख्या में हुई बढ़त

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रहा है, रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ने से आंकड़ा भी तेजी से बढ़ गया है। वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रोजाना रिकॉर्ड में बढ़ोतरी हो रही है और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं अनलॉक 5 में भोपाल में आज फिर 231 नए मामले सामने आये हैं।

राजधानी भोपाल में आज मिले 231 नए मरीज :

बता दें कि इतने दिन बीतने के बाद भी कोरोना वायरस को लेकर अब तक कोई राहत की खबर नहीं आई है, इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 231 नए मरीज सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज दो सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश की राजधानी में अब कोरोना वायरस में भयानक रूप ले चुका है, कोने-कोने में कोरोना महामारी का हाहाकार मचा हुआ है।

मध्य प्रदेश की राजधानी में आज 231 नए मामले सामने आए हैं। जिससे अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 22187 हो गई, वहीं इस बीमारी से अब तक 444 व्यक्तियों की मौत हो गई। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते मामले को लेकर लापरवाही का ही परिणाम है कि रोजाना तेजी से नए मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में अनलॉक 5 के बीच सब कुछ खुलने के बाद कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है।

  • कुल निगेटिव रिपोर्ट- 2222

  • नए मरीज मिले- 231

  • कुल मरीजों की संख्या- 22187

  • ठीक हुए- 220

  • कुल ठीक हुए अबतक- 20009

  • नई मौत हुई- 3

  • कुल मौत- 444

  • कुल एक्टिव केसों की संख्या- 1935

  • कुल जांच- 303478

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए कोरोना अनुरूप सुरक्षा उपाय अपनाएं-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT