MP में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले
MP में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले Social Media
कोरोना वायरस

MP में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बता दें कि पिछले कुछ माह से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आने के बाद अब कुछ दिनों से MP में फिर से तेजी दिखाई दे रही है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़े हैं, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 16 नए मामले सामने आए हैं।

एमपी में कोरोना के मिले 16 नए मरीज

बता दें कि मध्य प्रदेश में वायरल फीवर और डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जबलपुर, भोपाल-अनूपपुर, इंदौर, ग्वालियर, बैतूल और सिवनी से नए मरीज मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को सिर्फ 5 नए केस आए थे, हैरानी की बात तो ये है कि इनमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है।

प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 136

राज्य में कोरेाना के एक्टिव केस भी बढ़े हैं। 31 अगस्त को मध्यप्रदेश में 83 एक्टिव केस थे। 10 दिनों में एक्टिव केसों की संख्या 53 बढ़कर 136 पहुंच गई है। अब तक मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते 7 लाख 92 हजार 316 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वही कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 517 लोगों की जान जा चुकी है। मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट अभी 98.65% और पॉजिटिविटी दर 0.01% से बढ़कर 0.02% पर आ गई।

आपको बताते चलें कि, एमपी में कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि, वे कोरोना संक्रमण को लेकर निश्चिंत नहीं रहें, मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और इससे जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। वही मुख्यमंत्री ने लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगाने और जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT