इंदौर में कोरोना विस्फोट
इंदौर में कोरोना विस्फोट Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

इंदौर में कोरोना विस्फोट, फिर मिले एक साथ 27 नए संक्रमित

Mumtaz Khan, Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी एमपी में कोरोना (Corona) की रफ्तार थम नहीं रही है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा केस इंदौर शहर से आए हैं।

शहर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट :

इंदौर शहर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। सोमवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 6 हजार 823 सेंपल टेस्ट में 27 में कोराना संक्रमण पाया गया है। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 145 हो गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार को शहर में 9 कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। दिसंबर माह में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

कोरोना बुलेटिन

पूरे दुनिया के लोगों में हड़कंप मचाने वाले कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने इंदौर में दस्तक दी है। इंदौर के सेम्स में जांच के लिए भेजे गए सेंपल में से 8 में ओमिक्रॉन की पुष्टि की थी। वहीं नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, नई दिल्ली ने भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज को रिपोर्ट भेजी है, जिसमें कोविड -19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से प्रभावित एक और मरीज की रिपोर्ट भी शामिल है। इस प्रकार कुल 9 लोगों में अब तक ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है।

प्रदेश के इन जिलों में बिगड़ते जा रहे हैं हालात :

दरअसल, प्रदेश में सबसे ज्यादा केस वाले भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं, कोरोना के मामले में भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। वहीं, इंदौर-भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के बाद अब केस छोटे जिलों में भी मिलने लगे हैं। अलीराजपुर, बैतूल, शहडोल, छिंदवाड़ा और खरगोन जिलों में भी मरीज सामने आए हैं। इस समय 22 जिलों में एक्टिव केस हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण 10 हजार 533 की जा चुकी है जान :

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में 7 लाख 93 हजार 761 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 943 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण 10 हजार 533 की जान जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT