मध्य प्रदेश में फिर कोरोना का कहर जारी
मध्य प्रदेश में फिर कोरोना का कहर जारी Social Media
कोरोना वायरस

मध्य प्रदेश में फिर कोरोना का कहर जारी- पिछले 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव केस

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : एमपी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार बेकाबू होती दिख रही है, जिससे हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में फिर कोरोना के 5315 नए मरीज मिले हैं, प्रदेश में एक साथ कोरोना के इतने नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।

पिछले 24 घंटे में मिले 5315 केस :

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5315 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 25,523 हो गया है। इनमें से 819 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 176 का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। पॉजिटिविटी रेट 6.67% से ज्यादा हो गया है।

चार जिलों में सबसे ज्यादा मिल रहे कोरोना मरीज :

कोरोना मध्यप्रदेश में तेजी से रफ्तार पकड़ा हुआ है, यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के चार जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

एक तरफ जहां तीसरी लहर में सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद कर दिया है वहीं कॉलेजों में परीक्षाएं 50% क्षमता के साथ ऑफलाइन कराने की बात कही है। साथ ही सीएम ने कमिश्नर को निर्देश दिए- 24 घंटे में टेस्टिंग रिपोर्ट आ जाए यही नहीं जो लोग होम टेस्टिंग किट से जांच कर रहे हैं उनका रिकॉर्ड भी रखने को कहा है। वहीं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर को पर टेस्ट की व्यवस्था करने को कहा है।

साथ ही मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि, वे कोरोना संक्रमण को लेकर निश्चिंत नहीं रहें, मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और इससे जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। वही मुख्यमंत्री ने लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगाने और जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT