अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार Social Media
कोरोना वायरस

अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार

Author : News Agency

न्यूयॉर्क। अमेरिका (America) में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार पहुंच गये हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका (America) में स्थानीय समयानुसार सोमवार 3:21 बजे तक कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,03,101 हो गयी तथा संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 6,48,935 पर पहुंच गयी।

कैलिफोर्निया (California) 44,21,247 मामलों के साथ सबसे अधिक संक्रमितों वाला राज्य बना हुआ है। उसके बाद टेक्सास (Texas) 37,06,980 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। फ्लोरिडा (Florida) में 33,52,451 मामले, न्यूयॉर्क (New York) में 23,04,955 मामले और इलिनोइस (Illinois) में 15 लाख से अधिक मामले हैं।

यूनिवर्सिटी (University) के अनुसार 10 लाख से अधिक संक्रमितों वाले अन्य राज्यों में जॉर्जिया (Georgia), पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania), ओहियो (Ohio), नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina), न्यू जर्सी (New Jersey), टेनेसी (Tennessee), मिशिगन (Michigan) और एरिजोना (Arizona) शामिल हैं। अमेरिका (America) दुनिया भर में कोविड-19 (Covid-19) के सबसे अधिक मामलों और मौतों के साथ महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वैश्विक मामलों का 18 प्रतिशत से अधिक और वैश्विक मौतों में से लगभग 14 प्रतिशत अमेरिका (America) में हुई हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका (America) में नौ नवंबर, 2020 को एक करोड़ से अधिक मामले हो गये थे। उसके बाद एक जनवरी, 2021 को दो करोड़ और 24 मार्च को तीन करोड़ का आंकड़ा पार हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT