Corona Update : कोरोना वायरस का कहर जारी
Corona Update : कोरोना वायरस का कहर जारी Social Media
कोरोना वायरस

Corona Update : कोरोना वायरस का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 2.83 लाख नए केस

Author : Sudha Choubey

Coronavirus Update : देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बता दें, देश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार तीव्र होती जा रही है। इसके साथ ही रोज मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा भी सतत रूप से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के मामले बुधवार को एक बार फिर 3 लाख के आस-पास रिकॉर्ड किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के कुल 2,85,914 नए मामले सामने आए, जबकि 665 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,85,914 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 665 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो गई। वहीं 2 लाख 99 हजार 073 (2,99,073) लोग स्वस्थ भी हो गए।

भारत में कोरोना के कुल मामले :

सक्रिय मामले: 22,23,018

पॉजिटिविटी रेट: 16.16%

वैक्सीनेशन कवरेज: 1,63,58,44,536

नए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 22,23,018 पहुंच गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 16.16 प्रतिशत है, वीकली पॉजिटिविटी रेट 17.33 प्रतिशत दर्ज हुआ। बता दें कि, इस वक्त देश में लगातार कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। बढ़ते संक्रमण के चलते देश में प्रतिबंध भी लगाए गए हैं, ताकी कोरोना के बढ़ते केस को रोका जा सके।

कोरोना वैक्सीनेशन के अकड़े:

बता दें कि, कोरोना वायरस को रोकने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है, जिसके चलते इस वायरस से लड़ा जा सका है। इस वक्त देश में बूस्टर डोज दिया जा रहा है। साथ ही बच्चों को भी कोरोेना का टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा इस वक्त 1,63,58,44,536 पहुंच गया है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में मिले इतने केस:

वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,914 नए केस मिले। इस दौरान 86 लोगों की मौत हो गई। हालांकि 30,500 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए। यहां सोमवार के मुकाबले नए केस 5,628 बढ़े हैं। महाराष्ट्र में अब कुल एक्टिव केस 3.02 लाख हो गए हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 19.66% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT