ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

ग्वालियर : दिखने लगा लापरवाही का असर, 225 मिले नए कोरोना संक्रमित

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही का असर अब दिखने लगा है। बुधवार को 1769 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 225 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वहीं दो कोविड मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि बुधवार को 59 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1268 पर जा पहुंची है।

जिले में बुधवार को छह माह बाद 1769 लोगों की जांच में 225 संक्रमित पाए गए हैं। इतनी संख्या में संक्रमित मिलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए हैं और अस्पतालों में पलंगों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाने लगा है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 18709 हो गई है।

लोगों की लापरवाही दे रही कोरोना का न्यौता :

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लोगों की लापरवाही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता का कारण बनी हुई है। लोग अब भी कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है। लोग अब भी बिना मास्क लगाए शहर में घूम रहे हैं और बाजारों में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा है। जिससे कोरोना केसों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

सितंबर में संक्रमित इस तरह मिले :

DateSampleInfected Rate
20-Sep88824.6
21-Sep63026
22-Sep108215.8

पिछले सात दिन में संक्रमण की चाल :

DateSampleInfectedHealthyActive CaseDeath Rate
31-Mar1235120366129.6
1-Apr1421129426909.01
2-Apr1710120407647.01
3-Apr1520120658187.82
4-Apr1588145639019.1
5-Apr14031606899211.42
6-Apr179818169110410.01

इन क्षेत्रो में मिले संक्रमित :

आमखो, चंदूपुरा, रॉक्सीपुल, किलागेट, गोविंदपुरी, विजय नगर, नई सड़क, दौलतगंज, चेतकपुरी, मुरार, चंद्रबदनी नाका, दाल बाजार, गुड़ा गुड़ी का नाका, शिवाजी नगर, दर्पण कॉलोनी, गौतम नगर, जवाहर स्टेट, अलकापुरी, महलगांव, शहीद स्मृति नगर, डीबी सिटी, मयूर नगर, थाटीपुर, पुतली घर, नेहरू कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, अशान अपार्टमेंट, यादव कॉलोनी, पड़ाव, सीएसएमटी टेकनपुर, बारादरी, होवर कला, शिंदे की छावनी, कुंज विहार गोले का मंदिर, पटेल नगर, सूरी नगर, रामकला नगर, महावीर कॉलोनी, संगम अवेंती, सीपी कॉलोनी, दीन दयाल नगर, लक्ष्मी नारायण मंदिर डबरा, टीबी वार्ड, कटोराताल, ललितपुर कॉलोनी, चार शहर का नाका, लक्कड़ खाना, हरीशंकर पुरम, अकोड़ा, पारस विहार, विनय नगर, बीएसएफ कॉलोनी, समाधिया कॉलोनी, आनंद नगर, लक्ष्मीगंज, जज कॉलोनी, तिकोनिया मुरार, सराफा बाजार, बाड़ा, एयरफोर्स, पुर्जे वाला मोहल्ला, सिटी सेंटर, शिव कॉलोनी, गुयोरा, बीएसएफ , डबरा, राय सिंह का बाग, शब्द प्रताप आश्रम, एबी रोड मोहल्ला, अशोक कॉलोनी, सूबे की गोठ, दर्जी ओली, बहोड़ापुर, कब री सिंधी कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, बडेरा थाना, त्यागी नगर मुरार, नया बाजार, बिलौआ, सनवैली सिटी सेंटर, कमल सिंह का बाग, विश्वविद्यालय परिसर, न्यू शांती नगर, चिरपुरा डबरा, सुरेश नगर, सूरज नगर, अचलेश्वर विहार, मामा का बाजार, पिंटो पार्क, कुंदन नगर, रामदासघाटी, माधवगंज, हुरावली, ढोलीबुआ का पुल, जीवाजीगंज, नई सड़क, छत्री बाजार, जनकगंज, दानाओली, कसेरा ओली, बिरला नगर, भितरवार सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

104 साल के बुजुर्ग ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका :

सीएमएचओ डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि बुधवार को 104 वर्ष के गायत्री बिहार कॉलोनी पिंटूपार्क निवासी उदय प्रताप सिंह ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। उदय प्रताप सिंह का जन्म सन 1916 में हुआ था। उन्होंने बुधवार को सिविल डिस्पेंसरी दीनदयाल नगर में कोविड-19 से बचाव का टीका लगवाया। सत्य प्रकाश शर्मा, फार्मासिस्ट ने उनका रजिस्ट्रेशन किया तथा स्टाफ नर्स दीप्ति राय ने वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया । दीनदयाल नगर डिस्पेंसरी में अब तक सबसे अधिक उम्र के बुजुर्ग को पहला टीका लगा है।

जेएएच : तीन दिन में काटे 18 हजार रूपए के चालान

बड़ते हुए कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोरोना गाइड लाइन का जयारोग्य अस्पताल में में सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। अस्पताल में बिना मास्क के प्रवेश करने पर और घूमते हुए पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। प्रबंधन ने तीन दिन में करीब 18 हजार रूपए का जुर्माना वूसला है। जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर.के.एस. धाकड़ के आदेश पर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई विगत तीन दिनों से जारी है। इसमें 180 लोगों पर कार्रवाई कर 18 हजार रूपए जुर्माना वसूला है। अधीक्षक डॉ. आर.के.एस.धाकड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए शासन द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक है। यहां बता दें कि कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जयारोग्य अस्पताल परिसर को जीरो टोल रेंस घोषित किया हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT