भारत में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 37,975 नए केस- 480 मरीजों की मौत
भारत में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 37,975 नए केस- 480 मरीजों की मौत Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भारत में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 37,975 नए केस- 480 मरीजों की मौत

Author : Priyanka Sahu

भारत। देश-दुनिया में महामारी कोरोना वायरस ने नाक में दम कर रखा है। हर दिन संक्रमण के नये मामलों का सिलसिला जारी है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय की आज की ताजा रिपोर्ट में भारत में बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के नए मामले पहले से थोड़ा कम हैं। यहां देखें देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों का अपडेट...

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए केस :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 37 हजार 975 नए मामले दर्ज हुए है और इस दौरान 480 कोरोना मरीजों की मौत हुई है एवं 42 हजार 314 लोग इस वायरस को मात देकर स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले 91 लाख के पार :

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 91 लाख 77 हजार 840 हो गए हैं, जबकि देश में कोरोना संक्रमण से 1 लाख 34 हजार 218 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं, देश में अभी 4 लाख 38 हजार 667 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.77 प्रतिशत है। राहत की बात तो ये है कि, देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 86 लाख के पार होकर ठीक होने वालों की कुल संख्या 86,04,955 हो गई है।

  • देश में कोविड-19 का रिकवरी दर 93.75 प्रतिशत है।

  • देश में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।

देश में कोरोना टेस्ट के आंकड़े :

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, बीते दिनों यानी 23 नवंबर तक कोविड-19 के कुल 13.36 करोड़ से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। तो वहीं, पिछले 24 घंटों में 10,99,545 कोरोना के सैंपल टेस्ट हुए हैं।

बता दें, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT