इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिन Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Indore Corona Bulletin : एक हजार पार की बनी हैट्रिक, निकले 1291 संक्रमित

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। गुरुवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 1291 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार लगातार तीसरे दिन भी यह आंकड़ा एक हजार के पार रहा है और हैट्रिक बन गई है। शहर में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 6 हजार 626 हो गया। बुलेटिन के मुताबिक कुल 10 हजार 469 टेस्ट हुए, जिसमें 9 हजार 104 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही और 63 की रिपोर्ट दोबारा पाजिटिव रही। कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 61 हजार 926 हो गया है। गुरुवार को 285 मरीज डिस्चार्ज भी हुए।

विजय नगर बना शहर का हॉट स्पॉट :

कोरोना संक्रमण के मामले में जहां इंदौर प्रदेश का हॉट स्पॉट बन हुआ हैं और लगातार प्रतिदिन हजारों में संक्रमित निकल रहे हैं, वहीं इंदौर की बात की जाए, तो यहां विजय नगर लगातार हॉट स्पॉट बना हुआ है। बुधवार को जो संक्रमित मिले थे, उनमें सबसे ज्यादा 25 संक्रमित विजय नगर में मिले। इसी प्रकार सिलीकॉन सिटी में 19, महू, आरआर केट कालोनी, खजराना में 17-17, निपानिया, बाणगंगा में 15-15, महालक्ष्मी नगर 14, सुदामा नगर, साकेत, स्कीम नं. 54 में 13-13, शांति निकेतन कालोनी, स्कीम नं. 114 लसुडिय़ा में 11-11, गुमाश्ता नगर, तिलक नगर में 10-10, बिचौली मर्दना, राजेंद्र नगर, कनाडिय़ा रोड, शालीमार टाउनशीप में 9-9, खातीवाला टैंक, जूनी इंदौर, सांवेर, रेस क्रॉस रोड, बॉम्बे हास्पिटल में 8-8, नंदानगर, साउथ तुकोगंज, नवलखा, जावरा कम्पाउंड में 7-7, स्कीम नं. 78, 71, 51, धन्वंतरी नगर, द्वारकापुरी, आनंद नगर में 6-6 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 361 क्षेत्रों मे 5 से 1 के बीच में संक्रमित मिले हैं। साथ ही 21 ऐसे संक्रमित मिले हैं, जिनका सही पता नहीं लिखा हुआ है।

Indore Corona Bulletin

शहर में मात्र 2 प्रतिशत ही हो रही ऑक्सीजन की खबत :

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत झेल चुके इंदौर में इस बार भरपूर ऑक्सीजन होने का दावा है। दावा है कि 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन स्टॉक है। तीसरी लहर में एसिम्प्टोमैटिक मरीज आ रहे हैं। अभी 2 प्रतिशत ऑक्सीजन की खपत है। दूसरी लहर के पीक में हर दिन 130 टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी। दूसरी लहर के दौरान शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कैपेसिटी 10 से 15 मीट्रिक टन थी। मरीजों की संख्या में बेहताशा वृद्धि होने के कारण हालात काफी खराब थे। बाहर से ऑक्सीजन मंगानी पड़ी थी। इसकी वजह यह थी कि इंदौर के अलावा आसपास के जिलों से भी मरीज आ रहे थे। जिला क्राइसिस कमेटी के सदस्य डॉ. निशांत खरे ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर भी हैं। नेमावर रोड स्थित भी ऑक्सीजन प्लांट हाल ही में शुरू हुआ है। यहां रोज 600 सिलेंडर भरे जा सकेंगे। इस प्लांट में ऑक्सीजन की शुद्धता कंट्रोल की जा सकेगी। शहर में सरकारी सहित निजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं, जहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीन का निर्माण हो सकेगा।

सर्तक रहें, जिम्मेदार बनें, मास्क लगाएं :

जिस तरह से कोविड केसेस निकल कर आ रहे हैं, यह चिन्ताजनक है। आमजन को अत्यधिक सतर्कता और सजगता के साथ सामाजिक दूरी, मास्क तथा सेनेटाईजर (एसएमएस) का प्रयोग करते हुए अपने आप का बचाव करना है। वर्तमान में यह देखा जा रहा है कि लोगों में कोरोना से संबंधित सावधानियां जैसे कि - सामाजिक दूरी का पालन, मास्क लगाना तथा हाथ धोना अब उतनी गंभीरता से नहीं किया जा रहा। यदि मास्क लगाने और सामाजिक दूरी जैसे व्यवहार का पालन करते हैं, तो कोरोना के प्रकरणों में काफी कमी ला सकते हैं।

यदि दो व्यक्ति आपस में बात करते हैं तो :

संक्रमित एवं असंक्रमित दोनों व्यक्तियों ने मास्क नहीं लगाया है एवं सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं किया है, तो संक्रमित होने की अधिक संभावना है, अर्थात वायरस संक्रमण का जोखिम अत्यंत उच्च है। संक्रमित व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया है एवं असंक्रमित व्यक्ति ने मास्क लगाया है तथा सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं किया है, तो भी संक्रमित होने की संभावना अधिक होती है। संक्रमित व्यक्ति ने मास्क लगाया है एवं असंक्रमित व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया है तथा सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं किया है, तो भी संक्रमित होने की संभावना मध्यम होती है संक्रमित एवं असंक्रमित दोनों व्यक्तियों ने मास्क लगाया है एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया है, तो संक्रमित होने की संभावना न्यूनतम होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT