इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

इंदौर कोरोना बुलेटिन : इंदौर में रिकॉर्ड 386 पाजिटिव, 4 मौते भी

Author : Mumtaz Khan

इंदौर, मध्य प्रदेश। सोमवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2959 टेस्ट में 386 पॉजिटिव केस मिले हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 17547 पर पहुंच गया है। वहीं 4 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 467 हो गई है। सोमवार को 246 मरीज डिस्चार्ज हुए और अब तक स्वस्थ होकर 11782 लोग घर जा चुके हैं। वर्तमान में 5298 मरीज कोरोना संक्रमित होकर इलाजरत हैं।

लगातार छठे दिन भी पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 300 के पार होकर 400 के नजदीक रहा। आंकड़ों पर नजर डालें, तो गत छह दिनों में पाजिटिव मरीजों के साथ मौतों की संख्या भी बढ़ी है, जो इस प्रकार है- 9 सितंबर 312 पाजिविट, 5 मौतें, 10 सितंबर 326 पॉजिटिव, 6 मौत, 11 सितंबर 341 पाजिटिव, 7 मौत, 12 सितंबर 351 पाजिटिव, 7 मौत, 13 सितंबर 379 पाजिटिव और 5 मौत। 14 सितंबर 386 पाजिटिव, 4 मौतें।

12 नए क्षेत्रों में फैला संक्रमण :

सोमवार सुबह सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी क्षेत्रवार सूची के मुताबिक 212 क्षेत्रों में कोरोना से दस्तक दी, जिनमें 12 ऐसे क्षेत्र हैं जहां पहली बार कोरोना संक्रमण पहुंच। नए क्षेत्र सरनाथ कालोनी, सविया नगर में 3- 3, ग्राम नागपुर, ललितपुर कालोनी, नसिया रोड, डेरी कालोनी, ग्राम मेहतवाड़ा, चितवन अपार्टमेंट, सराय वार्ड राऊ, बाम्बे हास्पिटल के पास, विष्णु लक्ष्मी विहार में 1-1 और प्रीमियम पैराडाइज में 2 पाजिटि मिले हैं। पुराने क्षेत्रों में इतवारिया बाजार, छावनी और सुखलिया रहे। यहां पर 8-8 मरीज मिले हैं। इसके अलावा मनोरमागंज, स्कीम नंबर -54 में 7-7। वहीं, सुदामा नगर, स्कीम नंबर 71 में 6-6 मरीज मिले हैं। रानीबाग, श्रीकांत पैलेस, बिचौली मर्दाना, शांति निकेतन कॉलोनी, सुखदेव नगर, स्कीम नंबर -78, विजय नगर में 5-5, जबकि मल्हारगंज, गुमाश्ता नगर, श्रीनगर एक्टेंशन, एयरपोर्ट रोड, शिवशक्ति नगर, अग्रवाल नगर, ग्रैंड एग्जॉटिका टाउनशिप, चोइथराम अस्पताल में चार-चार संक्रमित मिले। इसके अलावा ब्रह्मपुरी कॉलोनी, शेषाद्री कॉलोनी, सांघी कॉलोनी, हुक्माखेड़ी, अक्षयदीप, सांईकृपा कॉलोनी, आरएस भंडारी मार्ग, वसंत विहार कॉलोनी, श्रीनगर मेन, वायएन रोड तुकोगंज, न्यू पालसिया, शंकर बाग, ऊषा नगर एक्टेंशन, रेस क्रॉस रोड, बंगाली चौराहा और अंबिकापुरी में 3-3 मरीज मिले हैं। वर्तमान में न्यू चोइथराम अस्पताल - 4, यूनिक अस्पताल - 1, शैल्बी हॉस्पिटल -1, चोइथराम अस्पताल -1, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल -1, एप्पल अस्पताल -1 और बॉम्बे हॉस्पिटल में एक मरीज मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT