इंदौर कोरोना बुलेटिन
इंदौर कोरोना बुलेटिन Syed Dabeer-RE
कोरोना वायरस

इंदौर कोरोना बुलेटिन : लगातार दूसरे दिन भी कोई मौत नहीं, 76 पॉजिटिव

Author : Mumtaz Khan

इंदौर, मध्य प्रदेश। सोमवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 4712 टेस्ट में 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56704 हो गई है। लगातार दूसरे दिन भी कोई मौत रिकॉर्ड नहीं हुई है। सोमवार को 123 संक्रमित संक्रमण से मुक्त हुए। अब तक 53591 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 2203 लोग घरों और अस्पतालों में इलाजरत हैं।

शहर में कोरोना का खौफ लोगों में खत्म होता दिख रहा है। लोगों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करना छोड़ दिया है। न मास्क और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कोई नहीं कर रहा है। वहीं लगातार संक्रमितों को कम होती संख्या भी बेफिक्री का एक बड़ा कारण है, जिसके चलते लोगों ने अब कोरोना से डरना छोड़ दिया है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बाद जिन लोगों में खौफ है, वो भी खत्म हो जाएगा।

सुबह तक 100 के पार हो गया पॉजिटिव का आंकड़ा :

रविवार रात को जब कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ था, तब पॉजिटिव का आंकड़ा 100 से कम 89 था। सोमवार सुबह जब क्षेत्रवार सूची जारी हुई, तो उसमें पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 100 के पार यानि 103 हो गया। क्षेत्रवार सूची में सबसे अधिक 6 संक्रमित कालानी नगर में मिले हैं। इसके बाद सेल्स टैक्स कालोनी में 4 संक्रमित मिले हैं। इसी तरह सुदामा नगर, सुकलिया, बख्तावरराम नगर, न्यू पलासिया में 3-3 संक्रमित मिले हैं। विजय नगर, मूसाखेड़ी, तिलक नगर, नृसिंह बाजार, शिवशक्ति नगर, एरोड्रम रोड, केशव नगर महू, ओल्ड पलासिया, स्कीम नं. 54, धार रोड सिरपुर, धनवंतरी नगर, लसुड़िया, राजेंद्र नगर, चंदन नगर में 2-2 संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार कुल 67 क्षेत्रों में 103 पॉजिटिव मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT