लॉक डाउन में हो इंटरनेट की स्पीड स्लो, कैसे करें "घर से काम" ?
लॉक डाउन में हो इंटरनेट की स्पीड स्लो, कैसे करें "घर से काम" ? Kratik_sahu-RE
कोरोना वायरस

लॉक डाउन में इंटरनेट की स्पीड स्लो, कैसे करें "घर से काम"?

Author : Kratik Sahu

राजएक्सप्रेस। कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से करीब 200 देश के नागरिक अपने-अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। ऐसे में दुनिया भर में इंटरनेट के इस्तेमाल में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। लोग अपने घरों में रहकर मनोरंजन करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस वजह से इंटरनेट की स्पीड और सर्वर पर इसका असर देखने को मिला है। भारत में भी कोरोना वायरस के रहते 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है। जिस वजह से भारत में भी इंटरनेट की स्पीड में करीब 20% की गिरावट नज़र आई है। खास कर शहरी इलाकों में ये दिक्कत ज़्यादा नज़र आ रही है। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम (work from home) करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

ऑनलाइन वीडियोस

भारत में इंटरनेट का सबसे ज़्यादा दुरुपयोग ऑनलाइन वीडियोस के ज़रिये किया जा रहा है, जिसमे पूरे इंटरनेट का करीब 30% हिस्सा इन वीडियोस द्वारा कन्जयूम किया जा रहा है। जिसके लिए Youtube के साथ-साथ Netflix और Amazon prime videos जैसे बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ऑनलाइन गेमिंग

ऑनलाइन गेमिंग भी इंटरनेट की खपत में किसी भी तरह से पीछे नहीं है। भारत में 2016 के बाद से ही ऑनलाइन गेमिंग का चलन काफी प्रचलित हो गया है और अब जब भारत 21 दिन के लिए लॉक डाउन है तो ऐसे में ऑनलाइन गेमिंग में बढ़ोतरी कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। लेकिन भारत में इंटरनेट स्लो डाउन में इसका बहुत बड़ा हाथ है। एक रिसर्च द्वारा पता चला है कि ऑनलाइन गेमिंग पर एक इंसान द्वारा मैक्सिमम 60Gb तक डाटा खर्च किया जा रहा है।

व्हाट्सएप ने स्टेटस अपलोड की लेंथ घटाई

हाल ही में सोशल मीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने भी अपनी स्टेटस अपलोड की लिमिट को 30 सेकंड से घटा कर 15 सेकंड कर दिया है। कंपनी का कहना है के व्हाट्सएप के सर्वर पर पड़ रहे बर्डन के कारण कंपनी को ये कदम उठाना पड़ा। आपको बता दें कि व्हाट्सएप में सर्वर पर सिर्फ स्टेटस अपलोड से ज़ोर नहीं पड़ रहा है, बल्कि लॉक डाउन में व्हाट्सएप पर अधिक मात्रा में मैसेज, वीडियोस और फोटेस शेयरिंग भी इसका एक बहुत बड़ा कारण है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT