खाचरौद : शहर का व्यापारी इंदौर में निकला कोरोना पॉजिटिव
खाचरौद : शहर का व्यापारी इंदौर में निकला कोरोना पॉजिटिव Gaurav Kapoor
कोरोना वायरस

खाचरौद : शहर का व्यापारी इंदौर में निकला कोरोना पॉजिटिव

Author : Gaurav Kapoor

खाचरौद, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश कोरोना संकट काल के दौर मे कोरोना वायरस जहाँ आम आदमी से लेकर खास आदमी तक अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है।वहीं दूसरी और कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये बने नियमों का असर सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पर ही दिखाई दे रहा है। आज शाम को जैसे ही शहर के खास व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई जिसने खाचरौद वासियों को चिंता में डाल दिया। जो व्यापारी पॉजिटिव आया है उनकी दुकान में रोजाना अच्छी खासी ग्राहकी होती थी ग्रामीण अंचलों सहित नगर से भी सामान खरीदने वालो का यहाँ ताता लगा रहता था। बावजूद कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़कर शासन की गाइडलाइंस के बाहर होकर लगातार भीड़ इक्कठी कर नियमों की अवहेलना की जा रही थी जिसके सारे प्रमाण वीडियो फुटेज में कैद है। इस खास आदमी के यहाँ लगने वाली भीड़ की स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी। जिसके चलते व्यापारी पर पूर्व में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। लेकिन आम आदमी की जुबान पर अब सिर्फ एक ही बात हैं कि इस खास आदमी के संपर्क में कौन-कौन होगा और कहाँ कहाँ होगा। लापरवाही लगातार देखने को मिल रही हैं। प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी शासन के आदेशों का पालन करवाने के लिये सड़कों पर तो दिखाई देते हैं लेकिन लापरवाह खास दुकानदारों पर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं आम आदमी ही प्रशासन की कार्रवाई का शिकार हैंं।

खाचरौद के प्रतिष्ठित व्यापारी की इंदौर में इलाज के दौरान कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद से ही खाचरौद प्रशासन ने बुधवार शाम को संबंधित के निवास को कंटेंटमेंट जोन बना दिया है। तहसीलदार मधु नायक थाना प्रभारी रविन्द्र बारिया लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ गौतम अहिरवार मोके पर उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सुरक्षा के साथ दिखाई दिये वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौके पर नदारद मिले। कर्मचारियों के पास सुरक्षा के व्यापक संसाधन भी नहीं दिखाई दिये। प्रशासन ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सील कर बेरिकेट्स लगाए वहीं पुत्र की दुकान के बाहर भी कोविड 19 का सूचना पत्र चस्पा कर दिया है। जानकारी अनुसार उक्त व्यापारी प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता था। जो लगातार नियमों को तोड़कर व्यवसाय में जुटा रहा। हर समय पिता एवं पुत्र की दुकान में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये बने नियमों के विपरीत भीड़ इक्कठी रहती थी। प्रशासन संपर्क खंगाल रहा है संक्रमित के कर्मचारियों को क्वारंटाइन करने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया हैं।

इनका कहना :

संबंधित के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली थी जहाँ-जहाँ शिकायत मिली वहाँ-वहाँ कार्रवाई की गई हैं।
मधु नायक, तहसीलदार, खाचरौद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT