प्रदेश: पिछले 24 घंटों में मिले 2310 नए मरीज
प्रदेश: पिछले 24 घंटों में मिले 2310 नए मरीज  Social Media
कोरोना वायरस

कोरोना की दौड़ में फिर चमका प्रदेश : पिछले 24 घंटों में मिले 2310 नए मरीज

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में खतरनाक वायरस के कारण हालात सुधर नहीं पा रहे हैं, तेजी से बढ़ते घातक संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश की हालात चिंताजनक है। बता दें कि तेजी से फैल रहे कोरोना के कहर ने अपनी पकड़ प्रदेश में बना ली है। इस बुरे असर से प्रदेश को बचाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन तो भी कोरोना के कहर से हालत अस्थिर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में फिर तेजी से कोरोना के नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

प्रदेश में 2310 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2310 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2200 के पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 22 हजार 209 हो गई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना ने फैलाई सीमा :

मध्यप्रदेश में कोरोना बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं मध्यप्रदेश में अब तक 122209 संक्रमण मरीज की संख्या में तेजी से बढ़त हो चुकी है। आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बम्पर बढ़त हो रही है वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है

जानिए पूरे हालात...

इंदौर में मिले 468 पॉजिटिव, 6 मौत

रविवार रात को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 3163 टेस्ट में 468 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 6 मौतों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 551 हो गया है। कुल पॉजिटिव की संख्या 23 हजार 75 पर पहुंच गई है, वहीं 262 मरीज रविवार को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए।

राजधानी में मिले रिकॉर्ड तोड़ 303 नए संक्रमित मरीज

राजधानी में रविवार को कोरोना के 303 नए केस सामने आए। जिसके साथ ही 9 दिन में 2315 नए केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में हर दिन औसतन 257 से ज्यादा और हर घंटे करीब 10 मरीज मिल रहे हैं। राजधानी में कोरोना के कुल 18072 संक्रमित मरीज हो गए हैं। तो वहीं मौत होने वाले मरीजों का आंकड़ा 396 हो गया है।

ग्वालियर में मिले 126 पॉजिटिव, तीन की हुई मौत

रविवार को ग्वालियर में 126 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई है और तीन मरीजों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर शहर में कोरोना से मरनों वालों की संख्या 126 हो गई है, जबकि पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 10332 पर पहुंच गया है।

जबलपुर में मिले 189 पॉजिटिव, 2 की मौत

रविवार को जबलपुर में 24 घंटे के दौरान कोरोना संबंधी समस्या के कारण दो लोगों की मृत्यु हो गई। इस कालखंड में कोविड संबंधी 189 मामले पॉजिटिव मिले। 27 सितंबर को मिले पॉजिटिव मामलों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या इस दिनांक तक 9295 से बढ़कर 9484 हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT