ओडिशा 5 मई से हो रही लॉक, जानें इस राज्‍य के कोरोना के नए मामलों की संख्‍या
ओडिशा 5 मई से हो रही लॉक, जानें इस राज्‍य के कोरोना के नए मामलों की संख्‍या Priyanka Sahu -RE
कोरोना वायरस

ओडिशा 5 मई से हो रही लॉक, जानें इस राज्‍य के कोरोना के नए मामलों की संख्‍या

Author : Priyanka Sahu

ओडिशा, भारत। देशभर में महामारी कोरोना से जबरदस्‍त तबाही मची हुई है, बेहताशा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। देश के तमाम राज्‍यों में कोविड मरीजों की संख्‍या इतनी तेजी से बढ़ रहे कि, हालात ये हो गए बेड्स व ऑक्‍सीजन की भी कमी जैसे चुनौतीपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

ओडिशा के कोरोना मामलों पर एक नजर :

भारत में तमाम राज्‍यों कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना का खौफ बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। जिसके कारण कई राज्‍य में लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लगा दी गई है। कोरोना के डर को देख ओडिशा भी 5 मई से लॉक होने वाली है। ऐसे में यहां रोज कितने मामलों की पुष्टि हो रही है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बीते दिन यानी 2 मई को 24 घंटे में ओडिशा में कोरोना के 8 हजार 914 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि कोरोना के कारण 5 लोगों की मृत्यु है, तो वहीं, इस घातक वायरस को मात देकर 6 हजार 527 लोग रिकवर भी हुए हैं।

ओडिशा के नए कोरोना मामलों के बाद कुल मामलों की संख्‍या इस प्रकार है-

ओडिशा में सक्रिय मामले : 71,835

ओडिशा में कुल पॉजिटिव मामले : 4,71,536

ओडिशा में कुल रिकवरी मामले : 3,97,575

ओडिशा में मृत्यु के कुल आंकड़े : 2,073

ओडिशा में 5 मई से 19 मई तक लॉकडाउन :

ओडिशा सरकार ने कल ही ये घोषणा की है कि, 5 मई से 19 मई तक इस राज्‍य में लॉकडाउन रहेगा। ओडिशा 14 दिन तक लॉक रहेगी। देश के अन्य राज्यों की तरह ओडिशा में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

कोविड-19 टास्‍क फोर्स की सरकार से लॉकडाउन की अपील :

इसके अलावा कोविड-19 टास्‍क फोर्स के सदस्‍यों द्वारा भी केंद्र सरकार से राष्‍ट्रीय लॉकडाउन लगाए जाने की अपील की जा चुकी है। कोविड-19 टास्‍क फोर्स के मुताबिक कोरोना तेजी से अपना रूप बदल रहा है, जिसके कारण कोरोना पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। अगर इसी तरह कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो देश का स्‍वास्‍थ्‍य ढांचा पूरी तरह से टूट जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT