ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण से हुई रिकॉर्ड मौतें
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण से हुई रिकॉर्ड मौतें Social Media
कोरोना वायरस

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण से हुई रिकॉर्ड मौतें

News Agency

कैनबेरा। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी ने जब से पैर फैलाने शुरू किए हैं, तब से लेकर आज तक सर्वाधिक 74 मौतें मंगलवार को दर्ज की गई। द गार्डियन के अनुसार क्वीन्सलैंड में 15,962 कोरोना मामलों के साथ 16 मृत्यु दर्ज की गईं। इनमें से दस मृतकों ने दोनों टीके लगवाए थे जबकि अन्य दो ने एक ही टीका लगवाया था। चार मृतकों ने एक भी टीका नहीं लगवाया था। किसी को भी बूस्टर डोज नहीं लगी थी। न्यू साउथ वेल्स में रिकॉर्ड 36 मौतों के साथ 29,830 मामले दर्ज किए गए जबकि विक्टोरिया में 22 मौतों के साथ 20,180 मामले सामने आए।

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारी केरी चांट ने द गार्डियन से कहा कि, आने वाले दिनों में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। कोरोना मामलों में आई तेज वृद्धि से निपटने के लिए सरकार ने अपने निजी अस्पतालों से भी समझौता कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा, ''निजी अस्पताल समझौते के तहत देश के ओमीक्रॉन प्रभावित इलाकों में 57,000 नर्सों और 1,00,000 से ज्यादा कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएंगे।"

एक स्थानीय मीडिया के अनुसार, विक्टोरिया को 'कोड ब्राउन' आपातकाल घोषित किया गया है क्योंकि इसके अस्पताल अपनी सीमा तक पहुंच गए हैं और बढ़ते दबाव से निपटने के लिए यहां लॉजिस्टिक परिवर्तनों की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना मामलों और मौतों में वृद्धि के बावजूद सरकार ने घोषणा की है कि कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

सरकार के फैसले की सराहना करते हुए न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर डोमिनिक पेरोटेट ने कहा, हम मानते हैं कि हमारे पास जो प्रबंधन है, वह उपयुक्त है। भले ही स्वास्थ्य प्रणाली दबाव में है मगर हम वर्तमान में मामलों की ट्रैसिंग सर्वोत्तम स्थिति से बेहतर कर रहे हैं। यह उत्साहजनक और आश्वस्त करने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT