अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते 2 ट्रैक्टर जप्त, आपराधिक मामला दर्ज
अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते 2 ट्रैक्टर जप्त, आपराधिक मामला दर्ज Prem N Gupta
क्राइम एक्सप्रेस

अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते 2 ट्रैक्टर जप्त, आपराधिक मामला दर्ज

Author : Prem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। बरगवा पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक एन पी सिंह को बड़ी सफलता मिली है। बरगवां पुलिस ने अवैध खनिज रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बरगवां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि व्यवहार नदी चिनगी टोला से कुछ ट्रैक्टर चालकों द्वारा अवैध रूप से खनिज रेत की चोरी कर ले जाया जा रहा है। जिसपर निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस बल भेजकर तत्काल रेड कार्यवाही की गई। मौके पर एक आईसर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66A 0991 मय ट्राली रेत के साथ चालक भूनटिलाल कोल पिता बबुआ राम कोल उम्र 25 वर्ष साकिन पड़री थाना मोरवा एवं एक सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 3713 मय टाली लोड के चालक सुभाष कोल पिता बबुआराम कोल उम्र 23 वर्ष निवासी पडरी थाना मोरवा के कब्जे से अवैध रूप से रेत खनिज कर चोरी कर ट्रैक्टर परिवहन करते पाए जाने पर धारा 379, 414 भा द वी एवं 4, 21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। संबंधित वाहन स्वामियों की भी तलाश की जा रही है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक एन पी सिंह के साथ सहायक उपनिरीक्षक अरविंद द्विवेदी, अनिल मिश्रा, आरक्षक विवेक सिंह, नरेंद्र सिंह, सुमत, पंकज चतुर्वेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT