ब्लैक फंगस का इंजेक्शन बेचने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ब्लैक फंगस का इंजेक्शन बेचने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

ब्लैक फंगस का इंजेक्शन बेचने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Author : News Agency

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग होने वाले इंजेक्शन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार भोपाल निवासी एक फरियादिया द्वारा लगभग दो माह पूर्व इस मामले की शिकायत की गयी थी, जिसकी जांच के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी अजय कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। वह दिल्ली के गोयला डेयरी कुतुब विहार का रहने वाला है। उसके पास से साइबर क्राइम पुलिस ने प्रकरण में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं।

फरियादिया द्वारा शिकायत में बताया गया कि ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग किये जाने वाले इंजेक्शन को खरीदने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से प्राप्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। तब आरोपी ने स्वयं का नाम प्रिंस बताया। आरोपी ने फरियादिया को 25 इंजेक्शन उपलब्ध कराने की बात की और प्रति इंजेक्शन 5650 रुपये के हिसाब से देने के बात हुई तथा 5 हजार रूपये कोरियर चार्ज अतिरिक्त लगेगा। इस प्रकार आरोपी ने कुल 1 लाख 46 हजार 250 रूपये की धोखाधड़ी की।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग किये जाने वाले इंजेक्शन के संबंध में पोस्ट देखकर यह देखता था कि किस व्यक्ति को इंजेक्शन की आवश्यकता है। उनसे संपर्क कर व्हॉटसएप पर ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग किये जाने वाले इंजेक्शन बेचने के लिए मैसेज करता था तथा जब फरियादी आरोपी अजय से संपर्क करते थे, तब आरोपी द्वारा इंजेक्शन देने के लिए एडवांस के रूप में अन्य सहआरोपियों के बैंक खातों में पैसे जमा करवाये जाते थे। आरोपी द्वारा जिन फ्रॉड खातों में रुपये जमा कराये गये है उन सह आरोपियों की तलाश जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT