इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई, बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री और उसके ड्राइवर को रिश्वत लेते दबोचा

Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है, परंतु इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है। इस बीच अब इंदौर से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलते ही लोकायुक्त की टीम (Lokayukta Team) ने यहां बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री और उसके ड्राइवर को रिश्वत लेते दबोचा है।

इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई :

आज फिर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री और उसके ड्राइवर को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है, कनिष्ठ यंत्री गयाप्रसाद वर्मा ने बिजली चोरी का प्रकरण निरस्तारण करने के मामले में यह रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार

बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री गयाप्रसाद वर्मा ने बिजली चोरी का प्रकरण निरस्तारण करने के मामले में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत आवेदक आजाद नगर निवासी सुजाद खान ने लोकायुक्त की टीम को की थी, इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप टीम का गठन किया और मंगलवार को आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की टीम ने उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7 एव भादवि की धारा 120बी के तहत कार्यवाही अभी जारी है।

MP में भ्रष्टाचार रोकने के लिए टीमें लगातार कर रही हैं कार्रवाई :

MP में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही है, परंतु इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है। बीते दिनों ही लोकायुक्त ने भिंड में घूंस लेते हुए शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कमलेश तिवारी को रंगे हाथों पकड़ा था। यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस ने विद्यालय परिसर स्थित प्राचार्य कक्ष में की, इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्राचार्य के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT