Alirajpur : दो पक्षों के खूनी संघर्ष में चार लोगों की हत्या
Alirajpur : दो पक्षों के खूनी संघर्ष में चार लोगों की हत्या Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

Alirajpur : दो पक्षों के खूनी संघर्ष में चार लोगों की हत्या, फैली सनसनी

Priyanka Yadav

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, थोड़ी सी ढील के चलते अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दअरसल यह घटना अलीराजपुर से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक अलीराजपुर में दीपावली की रात खूनी रात में बदल गई, दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 4 लोगों की हत्या हो गई।

क्या है पूरा मामला-

मामला मध्यप्रदेश के अलीराजपुर का है, बता दें कि जिले में दीपावली की रात खूनी रात में बदल गई। दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 4 लोगों की हत्या हो गई। खूनी संघर्ष में दोनों ओर के दाे-दाे लाेगाें की जान गई है। बताया जा रहा है कि, इस हत्याकांड में लाठी-फालिए से हमले किए गए।

इस मामले कि जानकारी लगते ही SP रात में टीम के साथ बोकडिया पहुंचे, तनाव काे देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़का-लड़की के भागने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने लड़के पक्ष की ओर से माधो की भाभी शारदा बाई ने लड़की पक्ष के राधू, नानबु, हबू, भिकलाके खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं, इस मामले में हमले में माधो के 2 चचेरे भाई 25 साल के स्माल और 22 साल के सुखदेव पुत्र भुदर सिंह निंगवाल की मौत हुई है।

पुलिस के मुताबिक गांव के ही गुजला का बेटा माधो करीब डेढ़ साल पहले राधू की बेटी लीला को लेकर चला गया था। दोनों के नाबालिग होने के कारण परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी, जिसके बाद गुरुवार शाम इस मामले को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया। मामले को सुलझाने के लिए दिवाली की शाम को पंचायत बुलाई गई। इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे, जिसमें चार लोगों की हत्या हो गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- मामूली विवाद बना हत्या का खेल :युवक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT